---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री भगवंत मान का कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

CM Bhagwant Mann Gift To Punjab Government Employees: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिवाली के अवसर पर राज्य सरकारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 31, 2024 10:45
Share :
CM Bhagwant Mann

CM Bhagwant Mann Gift To Punjab Government Employees: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और पैंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। सीएम मान ने ट्वीट शेयर कर लिखा कि दिवाली के मौके पर मेरी तरफ से कर्मचारियों को एक छोटा सा तोहफा।

---विज्ञापन---

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। आप सभी को दिवाली मुबारक।

पंजाब के कर्मचारियों का बढ़ा डीए

पंजाब सरकार की ओर से दिए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कर्मचारी राज्य सरकार का अहम हिस्सा हैं। जिसमें कहा गया है कि आरोपियों के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

---विज्ञापन---

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि ऐसे नेक काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आरोपियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

ड्राइवरों और कंडक्टरों की नौकरी होगी पक्की

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे करीब तीन हजार ड्राइवरों और कंडक्टरों को पक्का करने की तैयारी कर रही है।

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में एक मसौदा तैयार कर मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजने का आदेश दिया है। इस बीच विभाग के अधिकारियों को संविदा कर्मचारियों को आउटसोर्स करने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- ‘किसान आंदोलन का बदला लेना चाहती है केंद्र सरकार’, धान खरीद के मुद्दे पर AAP का BJP पर वार

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 31, 2024 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें