CM Bhagwant Mann Big Gift To Doctors And Teachers: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को नए साल के पहले महीने में तोहफा दिया है। डॉक्टरों की लंबे समय से चली आ रही प्रमोशन की मांग पूरी करते हुए इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल ऑफिसर के लिए संशोधित मोडिफाई एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम (MACP Scheme) मंजूर की गई है। इस योजना में चिकित्सा अधिकारियों को उनकी सेवाकाल में वेतन में बढ़ोतरी दी जाएगी। डॉक्टरों को प्रवेश वेतन 56,100 रुपये प्रतिमाह, 5 साल की सेवा के बाद 67,400 रुपये प्रतिमाह, 10 साल की सेवा के बाद 83,600 रुपये प्रतिमाह तथा 15 साल की सेवा के बाद 1,22,800 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
यह योजना उन अधिकारियों पर लागू होगी जो 17.07.2020 से पहले नियुक्त हुए थे और पंजाब सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2021 के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे थे। 33% अलावा भत्ता की मंजूरी यह योजना एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। उधर स्कूल शिक्षा विभाग ने पीआईसीटीईएस में काम करने वाले कंप्यूटर शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
वित्त विभाग ने पीआईसीटीईएस के सभी नियमित कर्मचारियों को 33 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता जारी करने की मंजूरी दी है जिससे मौजूदा डीए दर 148 से बढ़कर 181 प्रतिशत हो जाएगी। यह वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और जनवरी 2025 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगी।
पंजाब में महिलाओं को जल्द मिलेंगे एक हजार रुपये
वहीं, इससे पहले सीएम भगवंत मान ने महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये देने का ऐलान किया है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आम आदमी पार्टी ने सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का ऐलान किया था। अब सीएम मान ने जल्द ही सभी महिलाओं को एक हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया है।
आने वाले बजट में इसकी व्यवस्था की जाएगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी चौथी बार लगातार जीतने जा रही है और वह भी 60 से ज्यादा सीटों पर और यह इतिहास होगा।
ये भी पढ़ें- पंजाब के स्कूलों में बदलेगा पढ़ाने का तरीका, प्राइमरी टीचरों को फिनलैंड के एक्सपर्ट्स से मिली ट्रेनिंग