चंडीगढ़ में अब खाकी वर्दी पहनकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं है। अगर कोई पुलिसकर्मी नियम तोड़ता है तो विभागीय कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं अगर कोई पुलिसकर्मी बिना वर्दी के ड्राइविंग कर रहा है या नियम तोड़ रहा है तो उसपर भी डबल जुर्माना भी लगेगा। इसे लेकर डीएसपी ट्रैफिक की और से लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस लगे थे रिश्वत मांगने के आरोप
अभी कुछ दिन पहले भी चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस पर यह रूल लागू हुआ था, जिसमें यह कहा गया था कि बाहर से आने वाली गाड़ियों को बिना वजह पुलिस नहीं रोकेगी। क्योंकि पहले पुलिस ये आरोप लगे थे कि ट्रैफिक पुलिस वाले लोगों की गाड़ी को रोककर रिश्वत मांगते हैं।
आईजी ने दिए थे कड़े शब्दों में निर्देश
इसपर चंडीगढ़ आईजी पुष्पेंद्र कुमार ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए थे कि उन गाड़ियों का चालान काटे, जो नियमों को तोड़ते हैं। फिर चाहे वह गाड़ी चंडीगढ़ की हो या बाहर किसी अन्य राज्य से आ रही हो। दरअसल, ये फैसला तब लिया गया, जब लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिकायत की। शिकायत में यह बात सामने आई थी कि पुलिस वाले बिना मतलब आम लोगों को रोककर उनसे जबरदस्ती रिश्वत मांगते हैं।
इसके अलावा आईजी ने कहा था कि जो लोग ट्रैफिक नियम को फॉलो करते हैं, उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा। लेकिन कोई जानबूझकर नियमों का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का मकसद है लोगों की सेफ्टी का ध्यान रखना और शहर के ट्रैफिक को मैनेज करके चलना है।
ये भी पढ़ें- पंजाब में इस पुलिस थाने के SHO पर गिरी गाज, दो युवकों की पिटाई के मामले में हुए सस्पेंड