चंडीगढ़: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को 24 एकड़ पंचायती जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। मामला संगरूर जिले के गांव नवांगांव का है। यहां दल-बल के साथ पहुंचकर कब्जे हटवाने के बाद मंत्री ने विधायक लहरा बरिन्दर गोयल की मौजूदगी में मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि प्रदेश की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार इस मामले के प्रति बहुत गंभीर है।
अब तक छुड़वाई गई 12 हजार एकड़ जमीन
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि राज्य में पंचायती जमीन से कब्जे हटवाने की मुहिम में अब तक 12 हजार एकड़ से अधिक जमीन पंचायतों को लौटा दी गई है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा। अगर किसी भी व्यक्ति ने खाली करवाई जमीन पर फिर से अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने जताया कैबिनेट मंत्री का आभार
उधर, प्रदेश सरकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए स्थानीय विधायक बरिन्दर गोयल ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर विभाग के शामलात सैल के संयुुक्त निदेशक जगविन्दरजीत सिंह संधू, लहरा के एसडीएम सूबा सिंह, पंचायत विभाग के डिविजनल डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार गागट, डीडीपीओ सुखचैन सिंह, डीएसपी परमिन्दर सिंह, बीडीपीओ गुरतेग सिंह, गांव के सरपंच कुलवंत सिंह, पंचायत मेंबर और अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे।