---विज्ञापन---

पंजाब

अमृतसर बॉर्डर पर आतंकियों के मंसूबों को BSF ने नाकाम किया, बड़ी मात्रा में पकड़ा गया असलहा

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीएसएफ के जवानों ने हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 1, 2025 14:53
Weapons recovered in BSF operation
Weapons recovered in BSF operation

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने मिलकर अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का जखीरा बरामद किया है। बता दें, सीमा पार से आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के भरोपाल गांव के पास हथियारों, गोला-बारूद और ग्रेनेड का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। बीएसएफ की खुफिया शाखा की विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए, कल शाम भरोपाल गांव के पास एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद काफी सारा सामान बरामद हुआ है।

  • 02 हैंड ग्रेनेड
  • 03 पिस्तौल और 06 मैगजीन
  • 50 जिंदा कारतूस

बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद को पुलिस को सौंप दिया गया है। यह संयुक्त प्रयास एक बार फिर बीएसएफ की उच्च स्तर की तैयारियों और सतर्कता को दर्शाता है। पंजाब पुलिस के साथ त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी आतंकवादी घटना को रोका है। राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश बॉर्डर पर 3 नागरिक पकड़े गए

पहलगाम हमले के बाद बीएसएफ के जवान सक्रिय हैं और गुरुवार को बांग्लादेश सीमा पर भी 3 लोगों को पकड़ा। पश्चिम त्रिपुरा के नरसिंहगढ़ गांव में एक संयुक्त अभियान के दौरान एक भारतीय नागरिक को ईको मारुति वैन के साथ पकड़ा गया। वहां से एस्कुफ कफ सिरप की 805 बोतलें बरामद की गईं। एक अन्य ऑपरेशन में बीओपी कैयाधेपा के बीएसएफ जवानों ने कैयाधेपा बाजार क्षेत्र से एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दलाल मानव तस्करी और बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ में सक्रिय रूप से शामिल है।

इसके अलावा, सीमा चौकी पुटिया के बीएसएफ जवानों ने सीमा सुरक्षा बाड़ को पार करके बांग्लादेश से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे भारतीय नागरिक को पकड़ा, उसके कब्जे से यूएई और बीडी मुद्रा बरामद की गई। इसके अलावा, लगभग 13 लाख रुपये मूल्य की बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा पानी विवाद पर दिल्ली में राजनीति शुरू, जानें किसने क्या कहा?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 01, 2025 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें