---विज्ञापन---

हां मैंने अपनी मां को पीटा, 15 लाख रुपये नहीं दे रही थी…बुजुर्ग मां को पीटने वाले ने गुनाह कबूला, मुंह पर थप्पड़ पड़ा

Big Revelation in Lawyer Son Beaten His Mother Case: मां से अपनी बात मनवाने के लिए वकील बेटा उसके साथ जानवरों से बत्तर व्यवहार कर रहा था।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 30, 2023 19:15
Share :

Big Revelation in Lawyer Son Beaten His Mother Case: पंजाब के रोपड़ में बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने वाले वायरल वीडियो मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, वायरल वीडियो में बुजुर्ग मां को इस तरह से पीटने की वजह सामने आई है। आरोपी वकील बेटा मां के नाम पर हुई 15 लाख रुपये की एफडी (Fixed Deposit) हथियाना चाहता है। लेकिन उसकी बुजुर्ग मां उसके कहे अनुसार FD के पैसे को उसके नाम नहीं कर रही हैं। मां से अपनी बात मनवाने के लिए वकील बेटा उसके साथ जानवरों से बत्तर व्यवहार कर रहा था। इस बात का खुसाला खुद आरोपी ने पुलिस रिमांड में किया है।

10 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर आरोपी 

बता दें कि, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी वकील बेटे अंकुर वर्मा और सरकारी टीचर उसकी पत्नी को मधु वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने दोनों को 10 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट में पुलिस ने आरोपी से एफडी रिकवर करने के लिए रिमांड मांगी। जिसके लिए कोर्ट ने 2 घंटे का समय दिया। अदालत से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस टीम दोनों आरोपियों के साथ उनके घर लेकर पहुंची। जहां पर एक 10 लाख और एक 5 लाख रुपये की एफडी रिकवर की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हैवानियत की हद पार…बेटे ने बुजुर्ग मां को बुरी तरह पीटा, बाल पकड़कर सिर दीवार में मारा

पिता ने करवाई थी मां के नाम पर FD

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंकुर वर्मा ने बताया था कि वो मां के नाम पर हुई 15 लाख रुपये की एफडी के पैसे लेना चाहता था। इस मामले की जांच कर रहे SHO पवन कुमार ने बताया कि आरोपी अंकुर वर्मा के पिता ने साल 2020 में अपनी पत्नी आशा रानी के नाम पर एक 10 लाख और एक 5 लाख रुपये की एफडी करवाई थी। इस एफडी का नॉमिनी अंकुर वर्मा था। आरोपी के पिता ने एफडी के पैसे में से अपनी बेटी दीपशिखा को भी एक हिस्सा देने के लिए कहा था। 2024 में ये एफडी मेच्योर होने वाली था, लेकिन आरोपी इसका सारा पैसा खुद हथियाना चाहता था। मां उसकी इस बात पर राजी नहीं थी इसलिए वो अपनी मां के साथ मारपीट करता था।

---विज्ञापन---

सस्पेंड हुआ आरोपी वकील का लाइसेंस

बता दें कि, जिला बार काउंसिल ने अंकुर वर्मा का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा 5 वकीलों ने पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल को पत्र लिखकर अंकुर वर्मा का लाइसेंस रद्द करने के लिए कहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 30, 2023 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें