Punjab Govt Bulldozer Action on Drug Smuggler Sonu: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा नशा तस्कर माफियाओं की नकेल कसने के लिए लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पंजाब पुलिस ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी कड़ा प्रहार किया है। इसी के तहत राज्य की पंजाब सरकार ने नशा माफिया के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। बीते दिन लाडोवाल के पास एक गांव में एक ड्रग माफिया के घर पर पंजाब प्रशासन की तरफ से बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
पंजाब में “वार ऑन ड्रग्स” अभियान के तहत भगवंत मान सरकार की बड़ी कार्रवाई!
---विज्ञापन---➡️ पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के अवैध ठिकानों पर देर रात बुलडोजर चलाया
➡️ नशे के कारोबारियों के खिलाफ सरकार का सख्त रुख जारीड्रग फ्री पंजाब के मिशन को लेकर मान सरकार का एक और बड़ा कदम! 🚜🔥 pic.twitter.com/1sJ6LH23dm
---विज्ञापन---— Narendra Yadav (@INarendra7) February 25, 2025
ड्रग माफिया के घर चला बुलडोजर
पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध के तहत ड्रग माफिया के घर पर देर रात बुलडोजर चलाया है। पंजाब की मान सरकार ने ड्रग माफिया के अवैध निर्माण को कुछ ही समय में बुलडोजर कार्रवाई के साथ ध्वस्त कर दिया। यह मामला कल देर रात तलवंडी गांव के ड्रग माफिया सोनू के घर पर बुलडोजर चलाने का था। बता दें कि सोनू 3 साल से ड्रग तस्करी कर रहा है और उसके खिलाफ 6 FIR पहले ही दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश भेजने का ‘शार्टकट’ पहुंचाएगा जेल, पंजाब के ट्रैवल एजेंट्स को सरकार की चेतावनी, 271 को नोटिस
कार्रवाई के दौरान क्या हुआ?
ड्रग माफिया सोनू के घर पर इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। आने वाले दिनों में इसी तरह नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों और निर्माण पर बुलडोजर अभियान चलाया जाएगा। हाल ही में पंजाब सरकार ने अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले 40 ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस को रद्द किया है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने 271 ट्रैवल एजेंटों को भी नोटिस जारी किया है।