Bhagwant Mann on AAP Meeting: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कपूरथला हाउस में पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनके मंत्रियों और विधायकों-सांसदों के साथ बैठक की। मीटिंग करीब आधे घंटे चली। मीटिंग में मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। मीटिंग के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रेस वार्ता कर मीटिंग के बारे में बताया।
मान ने कहा कि पंजाब के हमारे साथियों ने दिल्ली में बहुत मेहनत की। सभी मंत्री और विधायक यहां पहुंचे थे। मान ने कहा पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। चाहे वो बिजली, शिक्षा, मेडिकल, सड़कें बनाना ही क्यों न हो। 10 साल में दिल्ली के लोग भी कह रहे हैं कि हमने पहले ऐसा काम नहीं देखा। दिल्ली की तर्ज पर हमने पंजाब में आम आदमी पार्टी क्लीनिक खोले। इनकी संख्या करीब 850 से अधिक हैं। हम गुंदागर्दी की राजनीति नहीं करते। दिल्ली का फतवा सिर माथे पर है।
#WATCH | Delhi: After meeting AAP National Convenor Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann says, “… Arvind Kejriwal thanked the MLAs for their work in the Delhi elections… Punjab government is working for the welfare of the people… Even today, the people of Delhi say that… pic.twitter.com/TFcUlBeYgE
— ANI (@ANI) February 11, 2025
---विज्ञापन---
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं? पंजाब की कानून-व्यवस्था ज्यादातर राज्यों से बेहतर है। सीमावर्ती राज्य होने के कारण हमें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे और हम ऐसा कर रहे हैं।
#WATCH | Delhi: Punjab CM Bhagwant Mann says, “… I would ask Pratap Singh Bajwa to count how many MLAs they have in Delhi… The law and order of Punjab is better than most states… We have to put in extra effort being a border state, and we are doing that…” pic.twitter.com/HsMLsAeETF
— ANI (@ANI) February 11, 2025
वहीं दिल्ली चुनाव में हार पर मान ने कहा यहां गुंडागर्दी और पैसा चला। हमें हर घंटे चुनाव आयोग के पास जाना पड़ा। हम प्यार से जीतने वाले है। चुनाव आयोग को बताना पड़ता था कि वे जैकेट बांट रहे हैं, पैसा बांट रहे हैं। हमने हर गारंटी लिखकर दी है। मान ने कहा कि हमने पंजाब में टोल प्लाजा बंद किए। इससे पंजाब के लोगों के 62 लाख रुपये बचे। मल्टी पेंशन को बंद किया।
ये भी पढ़ेंः पंजाब AAP में अंदरूनी कलह, अरविंद केजरीवाल की CM मान और उनके मंत्रियों के साथ मीटिंग खत्म
पंजाब का लाॅ एंड ऑर्डर ठीक
सीएम ने कहा कि विपक्ष पिछले 3 साल से ऐसा बोल रहा, उनसे पूछ लो, दिल्ली में उनके कितने विधायक है? वो तो शुरू से कह रहे हैं 30 आ रहे हैं, 40 आ रहे हैं। पंजाब का लाॅ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होता तो इतनी बड़ी कंपनियां नहीं आती। हमने खून पसीने से पार्टी बनाई है। इन्हें बोलने दो। मान ने कहा कि हम पंजाब को ऐसा माॅडल बना देंगे कि इसे पूरा देश देखेगा।
ये भी पढ़ेंः ‘भगवंत मान को सीएम पद से हटाने की तैयारी कर रही AAP’, पंजाब कांग्रेस ने किया बड़ा दावा