---विज्ञापन---

भगवंत मान सरकार का अनूठा कदम; जेलों में बंद कैदियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग, करवाए जाएंगे ये स्पेशल कोर्स

Punjab Government Unique Step: पंजाब सरकार ने जेल में बंद कैदियों को रिहाई के बाद समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 3, 2024 17:23
Share :
Punjab Government Unique Step
Punjab Government Unique Step

Punjab Government Unique Step: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत सीएम भगवंत मान जेलों में बंद कैदियों के लिए भी अनोखा प्रयास कर रही है। पंजाब सरकार ने जेल में बंद कैदियों के लिए अहम फैसला लिया है।

राज्य सरकार की तरफ से 7 जेलों में कैदियों को स्पेशल कोर्स करवाए जाएंगे, ताकि वह अपराध की दलदल में वापस न जाएं। पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (Punjab Skill Development Mission) को इसका काम सौंपा गया है, जिसने कैदियों को कोर्स करवाने के लिए प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। मिशन की तरफ से पहली स्टेज में 1 हजार कैदियों को ये कोर्स करवाए जाएंगे, जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट और फील्ड टेक्नीशियन आदि शामिल हैं।

---विज्ञापन---

एजेंसी की तलाश शुरू

पीएसडीएम ने इस काम के लिए एजेंसी की तलाश भी शुरू कर दी है और इसी महीने से सभी जेलों में ये कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे। 3 महीने के ये कोर्स 15 मार्च, 2025 तक पूरे होने हैं। इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 500 कैदियों को मिशन की तरफ से ट्रेनिंग दी गई थी, जिसका डिपार्टमेंट को अच्छा रिस्पांस मिला है। यही वजह है कि अब डिपार्टमेंट ने पहली स्टेज में एक हजार कैदियों को इस प्रोग्राम में शामिल किया है। दूसरी और तीसरी स्टेज में ज्यादा कैदियों को शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा महिला कैदियों को भी कौशल से निपुण करने के लिए स्पेशल कोर्स करवाने पर विचार किया जा रहा है। सबसे ज्यादा पटियाला जिले की जेल के 300 कैदियों को कोर्स कराया जाएगा। इसी तरह फरीदकोट जिले के 160 कैदियों को कोर्स में शामिल किया जाएगा। लुधियाना जिले के 250 कैदियों का चुनाव किया गया है। इसके अलावा मोगा के 90, बठिंडा के 65 व मानसा के 30 कैदियों का चुनाव किया गया है।

---विज्ञापन---

इस कार्यक्रम के तहत जो भी कैदी कोर्स पूरा करेंगे, उनको जेल के अंदर जरूरत के मुताबिक काम सौंपा जाएगा। उनकी रिहाई के बाद जॉब की तलाश में भी उनकी हेल्प की जा सकती है, ताकि उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस काम में अलग-अलग एजेंसियां भी मिशन की मदद करेगी, जिसके लिए सरकार एक अलग से योजना पर काम कर रही है। एजेंसी अगर विभाग की तरफ से तय नियम और शर्तों को पूरा नहीं करती है, तो उसके खिलाफ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये कोर्स भी करवाए जाएंगे

डिपार्टमेंट की तरफ से कैदियों को कोर्स करवाए जाएंगे, उनमें टेलर, जेसीबी चालक, प्लंबर, फॉरेस्ट नर्सरी रेजर, वर्मीकम्पोस्ट निर्माता, फील्ड टेक्नीशियन एयर कंडीशिनयर, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेयर स्टाइलिस्ट और शेफ के कोर्स शामिल हैं। महिला कैदियों को सिलाई मशीन ऑपरेटर और असिस्टेंट हेयर ड्रेसर के साथ-साथ स्टाइलिस्ट के कोर्स भी करवाएं जाएंगे।

जेलों में तैयार करने होंगे क्लास रूम

विभाग की तरफ से जिस भी एजेंसी को कोर्स करवाने का काम सौंपा जाएगा, वह सभी जेलों में क्लासरूम तैयार करेगी। साथ ही इसमें सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी भी एजेंसी की होगी। कोर्स के मुताबिक ट्रेनर मुहैया करवाए जाएंगे।

पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाएगी और साथ ही कैदियों को करवाए जाने वाले कोर्स की असेस्मेंट की जाएगी। जेल अथॉरिटी की तरफ से डेट वाइज सभी ट्रेनरों की अटेंडेंस को वेरिफाई करके सही तरह से इसे पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़ें-  ‘हर सेक्टर में बाजी मार सकती हैं महिलाएं’, शिविर के शुभारंभ पर बोलीं कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Dec 03, 2024 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें