---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने 20 और सार्वजनिक खदानें लोगों को की समर्पित, अब राज्य में सस्ती दरों पर मिलेगी रेत और बजरी

चंडीगढ़: राज्य में लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया कराने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पांच जिलों की 20 और सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित की जिससे रेत की पिट हैड कीमत 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट सस्ती दरों पर रेत मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री ने ज़िला मोगा […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 22, 2023 08:34
Share :
Bhagwant Mann Punjab News

चंडीगढ़: राज्य में लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया कराने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पांच जिलों की 20 और सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित की जिससे रेत की पिट हैड कीमत 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट सस्ती दरों पर रेत मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने ज़िला मोगा के गांव संघेड़ा में कहा कि सार्वजनिक खदानें शुरू करने के तीसरे पड़ाव के अंतर्गत अब लुधियाना, फ़िरोज़पुर, मोगा, होशियारपुर और एस. बी. एस. नगर जिलों की 20 नयी खदानें शुक्रवार को कार्यशील हुई, जिससे राज्य भर में चल रही सार्वजनिक खदानों की संख्या बढ़ कर 55 हो गई है।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द पंजाब भर में 150 सार्वजनिक खदानों को कार्यशील करेगी। सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली सरकारों में फुले फले रेत माफिये की जड़ काट दी है जिससे लोगों को सस्ती दरों पर रेत मुहैया हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन सार्वजनिक खदानों पर 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की बिक्री की जायेगी, जिससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन खदानों में केवल हाथों से ही रेत की खुदाई करने की अनुमति होगी, जबकि मशीनों के द्वारा खुदाई का कार्य नहीं किया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

भगवंत मान ने कहा कि अब तक राज्य की 35 सार्वजनिक खदानों के द्वारा 5.82 लाख मीट्रिक टन रेत की खरीद लोगों की तरफ से की जा चुकी है और 20 नयी खदानें शुरू होने से 18.29 लाख मीट्रिक टन रेत लोगों को मुहैया होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खदानों से सस्ती रेत ही नहीं मिलेगी, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष ढंग से नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि इन खदानों की शुरुआत से लेकर अब तक 5 करोड़ रुपए इन खदानों में मज़दूरी करने वाले लोगों की तरफ से कमाया जा चुका है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि इन खदानों से सिर्फ़ ग़ैर-व्यापारिक प्रोजेक्टों के लिए ही रेत की खरीद की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत की बिक्री सूरज डूबने तक ही होगी और हर सार्वजनिक माइनिंग वाली जगह पर रेत की निकासी रैगूलेट करने के लिए एक सरकारी अधिकारी हमेशा मौजूद रहेगा। राज्य में रेत माफिया पैदा करने और उनके संरक्षण के लिए पिछली सरकारों की आलोचना करते हुये उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि हर कोई जानता है कि इन नेताओं की अपने लंबे कुशासन के दौरान राज्य की अंधाधुंध लूट करने वाले माफिये के साथ सीधी मिलीभुगत थी।

राज्य की वित्तीय हालत फिर राह पर आने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत माफिया, जिसको पिछली सरकार के नेताओं की सरप्रस्ती प्राप्त थी, के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की गई जिससे लोगों को सस्ती दरों पर रेत मिलना यकीनी बनाया जा सके।

भगवंत मान ने कहा, “पहले रेत महंगी भाव पर मिलती थी जबकि नशा बाज़ार में आसानी से मिल जाते थे।“ उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने लोक भलाई को नजरअन्दाज किया परन्तु उनकी सरकार लोगों को बिना किसी मुश्किल के सेवाएं प्रदान करने और सरकारी खजाने की लूट रोकने के लिए पूरी तनदेही के साथ काम कर रही है।

राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की वचनबद्धता ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के अथक यत्नों स्वरूप पंजाब को जन हितैषी फ़ैसले लेकर वित्तीय घाटे से वित्तीय लाभ वाले राज्य के तौर पर तबदील किया गया जिससे राज्य की छिन चुकी शान बहाल होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रेत माफिये के ख़ात्मे के लिए कई साहसी फ़ैसले लिए हैं जिससे लोगों को सस्ती रेत मिलनी यकीनी बनाई जा सके क्योंकि यह माफिया पिछले समय में मनमानियां करता था। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने गारंटी को पूरा किया है और अब इन सार्वजनिक खदानों पर सिर्फ़ 5. 50 रुपए में रेत बिक रही है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की हर माफिये के साथ मिलीभुगत थी जिसने अपने लंबे कुशासन के दौरान राज्य को दोनों हाथों लूटा। उन्होंने कहा कि किसी भी दाग़ी व्यक्ति को उनकी सरकार के अधीन किसी भी स्रोत से ग़ैर-कानूनी ढंग से पैसा इकट्ठा करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की भलाई और लोगों की खुशहाली के लिए हर फ़ैसला करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई हुई है और भ्रष्टाचार करने वाले हर व्यक्ति चाहे कोई भी रुतबा रखते हो, के विरुद्ध हरगिज़ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि किसी को भी जनता का सरमाया लूटने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर भी थे।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 22, 2023 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें