---विज्ञापन---

पंजाब

‘इस राज्य में 65 साल हुई रिटायरमेंट की उम्र’, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये फैसले

सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। अब पंजाब में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है। साथ ही कोर्ट में एससी-एसटी के लिए भी रिजर्वेशन का ऐलान किया गया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 11, 2025 18:21
Bhagwant Mann

पंजाब में रिटारमेंट की उम्र 65 साल कर दी गई है। इसे लेकर सीएम भगवंत मान की कैबिनेट मीटिंग में ये फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के बाद मान सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब के हक में कई अहम फैसले लिए गए। मेडिकल फैकल्टी में रिटायरमेंट की उम्र 62 साल थी, जिसे बढ़ाकर अब 65 साल कर दिया गया है। इन प्रोफेसरों के पास अनुभव होता है, जिसका फायदा मिलेगा। साथ ही स्पेशलिटी डॉक्टर के रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़कर 65 कर दी गई है, लेकिन ये कॉन्ट्रैक्चुअल होगा।

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि पंजाब के पंचायत विभाग में ब्लॉक को तर्क संगत बनाया जाएगा। ब्लॉक का पुनर्निर्माण होगा। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में ओटीसी स्कीम लागू नहीं थी, इस पर भी फैसला लिया गया है। अब कॉन्ट्रेक्शन फीस को 50 प्रतिशत माफ कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए हैं, लेकिन कोर्ट में किसी भी राज्य में एससी-एसटी रिजर्वेशन नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पंजाब की 20000KM लंबी लिंक सड़कों का होगा कायाकल्प, 4000 करोड़ आएगी लागत

पहली बार आप सरकार ने दलित के हक में लिया फैसला : चीमा

उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार 2017 में विधानसभा में आए थे तब भी उन्होंने मांग की थी कि कोर्ट में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कभी भी दलित के बच्चों की हाथ नहीं पकड़ी। जब आप की सरकार आई, तब सीएम भगवंत मान ने इसकी अनुमति दी। पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के दलित के हक में फैसला लिया।

---विज्ञापन---

एससी-एसटी के लिए 58 पोस्ट रिजर्वर : कैबिनेट मंत्री

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि कैबिनेट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एससी-एसटी के लिए एजी ऑफिस में 58 पोस्ट को रिजर्वर किया है। पंजाब के वकीलों के लिए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : जीरकपुर में बनेगा 19.2KM लंबा बाईपास; 1800 करोड़ होंगे खर्च, इन राज्यों के बीच कनेक्टिविटी होगी बेहतर

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 11, 2025 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें