---विज्ञापन---

पंजाब के स्कूलों में मनाया जाएगा Bagless Day, PSEB ने जारी किया आदेश, छात्रों को सिखाई जाएंगी ये खास बातें

Bag Less Day In Punjab: पंजाब के स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी हो गए हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (PSEB) ने महीने के आखिरी शनिवार को 'बैग लैस डे' (Bag Less Day) मनाने के आदेश जारी किया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 19, 2024 15:41
Share :
Bag Less Day In Punjab
Bag Less Day In Punjab

Bag Less Day In Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में इसकी शुरुआत स्कूल के लेवल पर की जारी ही है। इससे सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए अथक कोशिश कर रहे हैं।

इसी के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब में बैग लेस डे मनाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक अब स्कूल में महीने के आखिरी शनिवार को बैग लेस डे मनाने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स को इस दिन पढ़ाई नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। यह बैग लेस डे 6वीं से 8वीं क्लास तक के लिए होगा।

---विज्ञापन---

खेल से लेकर आर्ट सिखाया जाएगा

बैग लेस डे पर बच्चों को पढ़ाई के अलावा उनका कौशल निखारा जाएगा। बच्चों को खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस लैब, बागवानी, सांस्कृतिक प्रोग्राम, समाजिक सेवा गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। जिससे बच्चों की कला बाहर आएगी और खुद को निखार पाएंगे।

क्यों लाया गया बैग लेस डे

दरअसल, PSEB स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबों तक ही नहीं बल्कि दुनिया को रूबरू करवाना चाहती है। बच्चों को कौशल निखार कर, उन्हें एक जिम्मेदार व्यक्ति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करवाना चाहती है।

---विज्ञापन---

बच्चों का होगा विकास- पंजाब सरकार

पंजाब सरकार का कहना है कि इस कदम से स्टूडेंट्स का विकास होगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। सरकार ने सभी स्कूल प्रमुखों को इन हिदायतों का पालन करने आदेश जारी किए हैं। वहीं स्टूडेंट्स ने इस कदम का स्वागत किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें किताबों के ज्ञान के अलावा उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  पंजाब के 19 जिलों के श्रमिक चौक पर लगे BOCW Board के कैंप, वर्कर्स को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 19, 2024 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें