Punjab News: आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास वाणी अध्ययन केंद्र की आधारशिला रखी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इस सेंटर के जरिए संत रविदास के विचारों को दुनिया तक पहुंचाया जाएगा।’
पंजाब के स्कूलों का करेंगे कायाकल्प
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पुरानी सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया। दिल्ली में सरकारी स्कूलों को अच्छा किया गया। गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। पांच साल के भीतर पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करेंगे।’
सरकार ने एक भी गोली चलने नहीं दी
केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोगों ने पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। पंजाब सरकार ने कठोर निर्णय लिए और एक भी गोली नहीं चलने दी। पंजाब की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। गैंगस्टरों की दूसरी पार्टी के नेताओं से सेटिंग है। हमने रोजगार दिए हैं।’
शहीदों का कफन खा गए पुरानी सरकार वाले
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। आज हम संत रविदास जी पर एक रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर रहे हैं। जहां बच्चे संत रविदास जी की वाणी पर PhD करेंगे। इसके लिए 25 करोड़ रुपए दिए हैं। पिछली सरकार वाले स्कॉलरशिप के पैसे, दवाइयां और शहीदों के कफन खा गए।
यह भी पढ़ें: PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी बोले- लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? मेरा जवाब है- सबका प्रयास