---विज्ञापन---

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी बोले- लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? मेरा जवाब है- सबका प्रयास

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम है, इतने कम समय में पूरा कैसे होगा? इस सवाल का जवाब […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 25, 2023 12:52
Share :
PM Modi Karnataka Visit

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग पूछते हैं कि भारत कैसे विकसित बनेगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम है, इतने कम समय में पूरा कैसे होगा? इस सवाल का जवाब है – सबका प्रयास। हर देशवासी के साझा प्रयासों से ये संभव होने वाला है।

बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। इसके बाद एक कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी चिक्काबल्लापुर में श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन भी किया।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चिकबल्लापुर आधुनिक भारत के आर्किटेक्ट में से एक सर एम. विश्वेश्वरय्या की जन्मभूमि है। अभी मुझे सर विश्वेश्वरय्या की समाधि पर पुष्पांजलि का सौभाग्य मिला। इस पुण्य भूमि को मैं सिर झुका प्रणाम करता हूं। चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से, बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में medical education से जुड़े अनेक reform किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को ऐसा जीवन देने में जुटी है जिससे वो भी स्वस्थ रहें और आने वाली संतान भी स्वस्थ रहे। आरोग्य के साथ-साथ माताओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण पर भी डबल इंजन सरकार का पूरा ध्यान है।

पीएम मोदी बोले- भाजपा ‘जन भागीदारी’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है

पीएम मोदी ने कहा कि जैसा कि सामूहिक प्रयास भारत के विकास की दिशा में चमत्कारिक परिणाम ला सकते हैं, भाजपा ‘जन भागीदारी’ पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भारत की विकास यात्रा में सामाजिक और धार्मिक संगठनों की बड़ी भूमिका है। विशेष रूप से, कर्नाटक ऋषियों, आश्रमों, मठों की समृद्ध भूमि रही है।

उन्होंने कहा कि ये प्राचीन परंपराएं यहां बहुत जीवंत हैं। संबद्ध संगठनों ने न केवल धर्म और आस्था के संदेश को फैलाने में मदद की है, बल्कि गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों और समाज के अन्य वर्गों को भी सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारी गरीब समर्थक सरकार ने शिक्षा के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाने के लिए बहुत कुछ किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा अब कन्नड़ सहित सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है। दशकों से गरीबों को सिर्फ ‘वोट बैंक’ की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन गरीबों की सेवा को अपना सर्वोच्च और प्राथमिक लक्ष्य बनाकर भाजपा सरकार ने सही मायने में उन्हें सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि हमने गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है। हमारे देश में लगभग 10,000 औषधि केंद्र हैं, और उनमें से 1,000 से अधिक कर्नाटक में ही हैं।

इस साल कर्नाटक में होने हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि कर्नाटक में इस साल (अगले कुछ महीने में) विधानसभा चुनाव होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग आने वाले कुछ दिनों में मतदान की तारीखों की घोषणा कर सकती है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 124 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। वहीं पीएम अपने इस दौरे में कर्नाटक बीजेपी की एक बैठक में भी शामिल होंगे। बीजेपी के मुताबिक राज्य में चुनाव तैयारियां शुरू होने के बाद से यह पार्टी की पहली बैठक है, जिसमें पीएम हिस्सा होंगे।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Mar 25, 2023 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें