Punjab Amritsar Golden Temple : पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल कैंपस में श्रद्धालुओं पर हमला हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से पांच लोगों पर अटैक किया, जिससे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अमृतसर में गोल्डन टेंपल कैंपस में यह घटना हुई। एक अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार को रॉड लेकर गोल्डन टेंपल कैंपस में घुसा और पांच श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिससे वे जख्मी हो गए। इस हमले में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अमृतसर के श्रीगुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के इमरजेंसी विंग में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : बठिंडा में AK-47 दिखाकर लूट, दो सैन्यकर्मी समेत 6 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
आरोपी और उसका सहयोगी गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस ने श्रद्धालुओं पर हमले करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अभी तक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है और उसके सहयोगी को भी पकड़ लिया गया है, जो उसके साथ गोल्डन टेंपल गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले के साथ मिलकर रेकी की थी।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
आरोपी ने गोल्डन टेंपल के श्रद्धालुओं पर हमला क्यों किया? इसका कारण अभीतक पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपी और उसके सहयोगी दोस्त से पूछताछ कर रही है। 5 में 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :Delhi: पंजाब कांग्रेस की बैठक में मिशन 2027 पर 5 घंटे तक चला मंथन, खुलकर बोले नेता, बनी ये रणनीति