---विज्ञापन---

पंजाब

Amritsar Blast: स्वर्ण मंदिर के पास दोहरे विस्फोटों की जांच के लिए पहुंची NSG; पंजाब पुलिस करा रही फोरेंसिक जांच

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार दो बम धमाकों के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां 8 मई की सुबह एक विस्फोट में एक शख्स घायल हुआ था। इससे पहले 6 मई की शाम को विस्फोट हुआ था, जिसमें […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: May 9, 2023 11:45
Punjab News, Amritsar Blast, NSG, Golden Temple, Amritsar News

Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार दो बम धमाकों के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां 8 मई की सुबह एक विस्फोट में एक शख्स घायल हुआ था। इससे पहले 6 मई की शाम को विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों के घायल होने की सूचना थी।

अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में हुए दोनों विस्फोट

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विस्फोटों के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पहली घटना के बाद पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि वे कारणों का सत्यापन कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के मुताबिक, कल (8 मई) हुए विस्फोट में एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है। धमाके वाली जगह स्थित कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

---विज्ञापन---

प्रत्यक्षदर्शी सफाईकर्मी बोला- चारों ओर धुआं-धुआं हो गया

घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक सफाईकर्मी ने कहा कि मैं यहां सफाईकर्मी हूं और अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी मैंने धमाके की तेज आवाज सुनी। इसके बाद चारों ओर धुआं-धुआं हो गया। बताया गया है कि 6 मई की रात करीब 11:15 बजे स्वर्ण मंदिर के पास उसी हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट हुआ, जिसमें 8 मई को फिर से हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

पंजाब पुलिस करा रही फोरेंसिक जांच

अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने सोमवार को कहा था कि दोनों विस्फोटों की तीव्रता काफी कम थी। जबकि एजीसीपी ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम अमृतसर में जांच करने के लिए पहुंची है। जांच पूरी होने के बाद हम आगे की जानकारी दे पाएंगे। बता दें कि पुलिस आयुक्त अमृतसर ने 8 मई को ट्वीट किया था कि पंजाब पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए विस्फोटों की वैज्ञानिक और फोरेंसिक जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

पुलिस आयुक्त ने लोगों से की ये अपील

उन्होंने ट्वीट में कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखें। सोशल मीडिया पर किसी असत्यापित खबर या सूचना पर प्रतिक्रिया न दें। साथ ही पुलिस आयुक्त ने हिदायत दी है कि अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि मौके पर स्थिति सामान्य है।

पंजाब से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: May 09, 2023 11:45 AM

संबंधित खबरें