अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक बार फिर सांसद अमृतपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजीठिया ने उनके बड़े भाई का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अमृतपाल के बड़े भाई हरप्रीत सिंह नशा करते दिख रहे हैं। हालांकि न्यूज24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मजीठिया ने वीडियो जारी कर दावा किया कि अमृतपाल लोगों को ड्रग्स छुड़वाने के लिए ले जाता था, लेकिन वह एक ढोंगी था। वह नकली आदमी था, बल्कि अमृतपाल की देखरेख में ही ड्रग्स की डील होती थी। बाद में वह दिखावे के लिए धार्मिक हो गया। मजीठिया ने कहा कि अमृतपाल लोगों के नशे छुड़वाता था, लेकिन अपने भाई का नशा क्यों नहीं छुड़वाया।
3 ऑडियो किए थे जारी
पिछले सोमवार को भी मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 3 ऑडियो जारी किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अमृतपाल सिंह गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। दावा किया था कि एक अज्ञात शख्स से बातचीत के दौरान अमृतपाल खुद गैंगस्टर जयपाल भुल्लर से संबंध होने की बात कबूल कर रहा है। लूट, वसूली और हथियारों के लेन-देन के मामलों में भी वह शामिल होने की बात कह रहा है। मजीठिया ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि पूरे रैकेट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से करवाई जाए।
ਜੋ ਵੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਨੂੰ EXPOSE ਕਰਦਾ ਹੈ ਉਸਨੂੰ ਜਾਨੋ ਮਾਰਨ ਦੀਆਂ ਧਮਕੀਆਂ ਮਿਲਦੀਆਂ ਹਨ।@PunjabPoliceInd pic.twitter.com/RUlC4EVKXo
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) April 21, 2025
---विज्ञापन---
जेल में मोबाइल होने का किया था दावा
हालांकि इन ऑडियो की पुष्टि न्यूज24 नहीं करता है। मजीठिया ने कहा था कि खुद अमृतपाल अपनी भूमिका को स्वीकार कर रहा है, ऐसे में जांच में देरी न की जाए। मजीठिया ने दावा किया था कि अमृतपाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में दर्द निवारक गोलियां ले रहा है। उसके पास मोबाइल होने की जानकारी भी मिली है। अमृतपाल पंजाब का माहौल खराब करने के लिए पंजाब आया था।
यह भी पढ़ें:‘जख्म पर नमक छिड़कना…’; देवेंद्र फडणवीस ने वडेट्टीवार पर साधा निशाना, पहलगाम हमले पर कही ये बात
यह भी पढ़ें:‘टू नेशन थ्योरी को हमने…’; पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार से की ये मांग