---विज्ञापन---

पंजाब में AAP कार्यकर्ता को गोली मारी, कनाडा में बैठे शख्स ने कहा- मैंने करवाया है

AAP Worker Firing In Moga: AAP कार्यकर्ता पर इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे शख्स जगदीप सिंह धालीवाल उर्फ जग्गू ने ली है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 24, 2023 09:42
Share :

AAP Worker Firing In Moga: पंजाब के मोगा में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता और कबड्डी खिलाड़ी के ऊपर कुछ बदमाशों ने जान हमला किया है। बदमाशों ने AAP कार्यकर्ता पर गोलियों से अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गई। हालांकि इस हमले में AAP कार्यकर्ता ने बड़ी ही चतुराई से अपनी जान बचा ली। वहीं, AAP कार्यकर्ता पर इस हमले की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे शख्स ने ली है। कबड्डी खिलाड़ी ने इस हमले को लेकर पुलिस में केस दर्ज करवा दिया है, अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

AAP कार्यकर्ता पर गोलियों से हमला

ये घटना गांव धूड़कोट रणसींह की सोमवार सुबह की है। AAP कार्यकर्ता और कबड्डी खिलाड़ी हरबिंदर सिंह बिंदी ने पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट करते हुए बताया कि सोमवार की सुबह जब कुछ लोग बाइक पर सवार होकर उसके घर आए। उन्होंने पहले घर का गेट खटखटया, इस पर हरबिंदर सिंह की मां के दरवाजा खोला। बदमाशों ने कहा कि उनका एक कबूतर गलती से हरबिंदर सिंह के पास आ गया है। ये सुनने पर खिलाड़ी की मां ने कहा कि हरबिंदर सिंह अभी सो रहा बाद में आना। लेकिन बदमशों ने बहुत ही जरूरी है उसे जगा दीजिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: पंजाब पुलिस ने फोड़ा हथियार सप्लाई गिरोह का भांडा; 11 पिस्तौल के अलावा नकदी और बाइक भी मिली

हमले में AAP कार्यकर्ता घायल 

इसके बाद जैसे ही हरबिंदर सिंह सोकर उठते हुए घर के दरवाजे पर आया तो एक बदमाश में पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, तुरंत ही हरविंदर सिंह ने चतुराई दिखाई और घर का दरावजा बंद कर दिया। इस हमले हरविंदर सिंह के पैर में एक गोली लग गई जिससे वो घायल हो गए। हमले के बाद में परिजन हरबिंदर सिंह को मोगा मेडिसिटी हास्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां से उसे लुधियाना डीएमसी में रैफर कर दिया गया।

---विज्ञापन---

कनाडा में बैठे शख्स ने ली जिम्मेदारी 

हमले के कुछ देर बाद ही कनाडा में गांव एक दूसरे शख्स जगदीप सिंह धालीवाल उर्फ जग्गू ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लाइव होकर हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस पोस्ट में जग्गू ने हरबिंदर सिंह चेतावनी देते हुए कहा कि उस पर हुआ ये हमला उसने ही करवाया है।

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 24, 2023 09:42 AM
संबंधित खबरें