AAP Punjab Internal Conflict: दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के सीएम भगवंत मान, उनकी कैबिनेट और विधायकों-सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल ने बैठक की। यह बैठक केजरीवाल ने आप पंजाब में अंदरूनी कलह के बीच बुलाई थी। बैठक में मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आप पार्टी की पंजाब इकाई में जबरदस्त आतंरिक कलह शुरू हो गई है।
बीजेपी और कांग्रेस ने दावा किया है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम भगवंत मान को पद से हटाना चाहते हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो पंजाब के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की यह बैठक दिल्ली विधानसभा में चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएम मान के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। पार्टी की बैठक का एजेंडा 2027 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाना है।
ये भी पढ़ेंः ‘भगवंत मान को सीएम पद से हटाने की तैयारी कर रही AAP’, पंजाब कांग्रेस ने किया बड़ा दावा
5 महीने से कैबिनेट बैठक नहीं हुई
इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर फिलहाल कांग्रेस के नेता आप पर हमलावर है। गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब में 30 से अधिक विधायक हमारे संपर्क में हैं। बता दें कि पंजाब में सोमवार को कैबिनेट बैठक होनी थी, जिसमें बजट सत्र की तारीखें तय होनी थी, लेकिन दिल्ली से बुलावे के बाद उसे स्थगित कर दिया। पंजाब में पिछले 5 महीनों से कोई कैबिनेट बैठक आयोजित नहीं हुई।
ये भी पढ़ेंः पटियाला में कूड़े के ढेर में मिले रॉकेट लॉन्चर, पुलिस ने इलाका किया सील; जांच में सामने आई ये बात