पहलगाम के बैसरन में आतंकियों के विरुद्ध देश भर में गुस्सा देखने को मिला। हमले के विरोध में बुधवार को पूरा जम्मू-कश्मीर बंद रहा। इसके अलावा देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शनों के साथ मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कैंडल मार्च भी निकाले गए। इस आतंकी हमले के खिलाफ पंजाब में आम आदमी पार्टी अलग-अलग जगहों पर कैंडल मार्च निकालेगी। इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मंदिरों में प्रार्थना करेगी। वहीं, जालंधर में दीपक बाली, मंत्री मोहिंदर भगत, रमन अरोड़ा और दिनेश ढल की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
इन जगहों पर निकलेगा कैंडल मार्च
अमृतसर में अजय गुप्ता, अशोक तलवार, मनीष अग्रवाल और जतिंदर सिंह भाटिया की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पठानकोट में स्वर्ण सलारिया, अमित मंटू, सुनील गुप्ता और विभूति शर्मा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। लुधियाना में मोहन लाल बग्गा, अशोक पप्पी पराशर, डॉ. दीपक बंसल और प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
पटियाला में मंत्री डॉक्टर बलबीर नीना मित्तल, कुंडल गोगिया, मेघ चंद शेरमाजरा, तेजिंदर मेहता और हरिंदर कोहली की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। बठिंडा में पद्मजीत मेहता, राकेश पूरी, अनिल ठाकुर और अमित अग्रवाल की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। होशियारपुर में MP राजकुमार चब्बेवाल, ब्रह्म शंकर जिम्मा मंदिर में नतमस्तक होंगे।
गुरदासपुर में रमन बहल, अमनशेर शैरी कलसी मंदिर में नतमस्तक होंगे। मोगा में रिम्पी मित्तल, अजय शर्मा, बरिंद्र शर्मा और बलजीत सिंह चन्नी मंदिर में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। मोहाली में बरिंद्र गोयल, गोविंदर मित्तल, नील गर्ग, गुलशन छाबड़ा और सुभाष शर्मा मंदिर में नतमस्तक होंगे। फाजिल्का में पूजा लूथरा, अरुण वाधवा, अतुल नागपाल, अरुण नारंग और अमनदीप गोल्डी मुसाफिर मंदिर में प्रार्थना करेंगे।
देश के कई राज्यों में लोगों ने दी श्रद्धांजलि
यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
ये भी पढ़ें- Punjab: नाबालिग लड़कियों की किडनैपिंग; मारपीट कर किया रेप, फिर करवाई मजदूरी