दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया का पीए बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पंजाब की पटियाल पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता है कि आरोपी ने पहले मनीष सिसोदिया का पुराना नंबर एक्टिव किया। इसके बाद मनीष का पीए बताकर नेताओं, मंत्रियों और अफसरों से पैसे मांगना शुरू कर दिया।
CBI बनकर भी कर चुका है ठगी
बताया जा रहा है कि जब इस मामले का मनीष सिसोदिया को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पटियाला पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने मनीष का पुराना बंद हुआ नंबर दोबारा एक्टिवेट करवाया था। इसके बाद उसने मनीष सिसोदिया का पीए बनकर कई नेताओं, मंत्रियों और अफसरों को मैसेज भेजकर पैसे मांगना शुरू कर दिया। इससे पहले भी आरोपी फर्जी CBI बनकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
पूछताछ के दौरान हुआ खुलास
पटियाला पुलिस ने आरोपी को दूसरे केस में पकड़ा था। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो उसने मनीष सिसोदिया के पुराने नंबर को एक्टिव कर ठगी करने बात भी स्वीकार की। इसके अलावा भी आरोपी ने कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।