TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रिटायर्ड दरोगा ने बियर पिलाकर बनाए महिला से संबंध; फिर लहूलुहान हालत में Hotel में छोड़ भागा

खन्ना (लुधियाना): पंजाब के लुधियाना से एक रिटायर्ड दरोगा की तरफ से एक महिला का यौन शोषण की घटना सामने आई है। आरोप है कि होटल में ले जाकर पहले बियर पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर बोतल मारकर महिला को लहूलुहान हालत में होटल में ही छोड़ भागा। फिलहाल इस संबंध में आरोपी के […]

खन्ना (लुधियाना): पंजाब के लुधियाना से एक रिटायर्ड दरोगा की तरफ से एक महिला का यौन शोषण की घटना सामने आई है। आरोप है कि होटल में ले जाकर पहले बियर पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर बोतल मारकर महिला को लहूलुहान हालत में होटल में ही छोड़ भागा। फिलहाल इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
  • खन्ना के अमर सिंह नामक आरोपी को 12 साल से जानती है महिला, अक्सर होता था मिलना-जुलना

मामला जिले के खन्ना इलाके का है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन महिला ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी रिटायर्ड एएसआई अमर सिंह को वह पिछले करीब 12 साल से जानती है। वह अभी तीन महीने पहले ही रिटायर हुआ है। वह अक्सर उसे थाने तो कभी किसी होटल में बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और कभी-कभार ना-नुकर करने पर उसके साथ मारपीट पर भी उतर आता था। यह भी पढ़ें: जालंधर में अमानवीयता की हदें पार, लोगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, जानिए क्यों लंबे समय तक डर के मारे वह सब कुछ सहन करती रही, लेकिन अब अमर सिंह ने सभी हदें पार कर दी। ताजा घटना उस वक्त की है, जब बीते दिन उसे मिलने के लिए कचहरी में बुलाया गया। वहां से दोनों रॉक व्यू होटल गए। रास्ते में बीयर की बोतलें ली। होटल के कमरे में आरोपी ने बीयर पी और उसे भी पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह भी पढ़ें: 12 साल की दिव्यांग को झाड़ियों में ले गया युवक, चिल्लाने की आवाज सुन मां दौड़ी आई, फिर क्या हुआ जानिए शिकायतकर्ता महिला की मानें तो न जाने क्यों अमर सिंह अचानक उसे गालियां निकालने लग गया और बियर की बोतल से हमला कर दिया। सिर फट जाने से वह लहूलुहान हो गई तो उसे उसी हाल में छोड़कर अमर सिंह वहां से भाग गया। अब इस शिकायत को दर्ज करते हुए सिटी थाना 2 की पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई अमर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---