Nation First, Always First; चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आजादी दिवस के मौके पर प्रदेश के तमाम आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सभी बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों को हिदायत जारी कर दी है।
कैबिनेट मंत्री बोलीं-इतिहास की जानकारी जरूरी
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के आंगनवाड़ी केन्द्रों में देश-भक्ति की भावना पैदा करने के लिए ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाने का प्रोग्राम बनाया गया है। बच्चों को देश की आज़ादी के इतिहास के बारे में अवगत करवाना बहुत ज़रूरी है। नयी पीढ़ी के बच्चे अपने देश की आजादी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा समूह बाल विकास प्रोजैक्ट अफसरों को उनके अधीन आने वाले समूह आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वतंत्रता दिवस मनाने सम्बन्धी पत्र भी जारी किया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों के माँ-बाप को आंगनवाड़ी सैंटरों में हिस्सा लेने की अपील की।