---विज्ञापन---

प्रदेश

‘त्योहारों से पहले पंजाब में अशांति फैलाने का था प्लान’, आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पाकिस्तान स्थित एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गों के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 17, 2023 16:23

Punjab Police busted terrorist module: मंगलवार को पंजाब पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी, जिसके चलते पाकिस्तान स्थित एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का पंजाब पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस आतंकवादी मॉड्यूल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की ओर से गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गों के पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई की पूरी जानकारी पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोगों को दी है।

त्योहारों से पहले पंजाब में अशांति फैलाने की थी साजिश


पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट के जरिए मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया यह मॉड्यूल आगामी त्योहारों से पहले पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहा था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आया यह गिरोह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा और यू.एस.ए. स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस गिरफ्तारी की कार्रवाई के सहारे पंजाब पुलिस ने राज्य में कई भविष्य में होने वाले हमलों को टाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आज से ठीक 2 दिन पहले भी पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश किया था।

---विज्ञापन---

अभी तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चुकी है पंजाब पुलिस

आपको बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 200 आंतकियों और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आतंकियों से 32 राइफल, 222 रिवाल्वर व पिस्तौल, नौ टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं। इतना ही नहीं, अबी तक हुई कार्रवाई के दौरान 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स व अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन और एक लोडेड राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड मिला है।

 

First published on: Oct 17, 2023 04:23 PM

संबंधित खबरें