---विज्ञापन---

PM Modi Chandigarh visit: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी, आतंकी हमले का मिला था इनपुट

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले रविवार को खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी अलर्ट जारी किए जाने के बाद सुरक्षा कड़ी करने का फैसला लिया गया है। अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में बस स्टैंड को निशाना […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 22, 2022 16:48
Share :

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले रविवार को खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी अलर्ट जारी किए जाने के बाद सुरक्षा कड़ी करने का फैसला लिया गया है। अलर्ट के मुताबिक, आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 24 अगस्त को होमी भाभा कैंसर एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने जाएंगे।

खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को भेजी 10 लोगों की लिस्ट

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस सिलसिले में पंजाब सरकार को इनपुट भेजा है। इस इनपुट के बाद राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब के कई नेता और अधिकारी भी आतंकियों के निशाने पर हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने पंजाब पुलिस को 10 लोगों की एक लिस्ट भी भेजी है। जिसके बाद इन सभी लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के जरुरी आदेश दिए गए हैं। इनमें पूर्व डिप्टी CM सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मंत्री गुरकीरत कोटली, विजयइंदर सिंगला और परमिंदर पिंकी का नाम शामिल हैं।

---विज्ञापन---

बस स्टैंड पर तलाशी अभियान के लिए विशेष टीम तैनात

आतंकी अलर्ट के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 43 और सेक्टर 17 में अंतर-राज्य बस टर्मिनल (ISBT) बस स्टैंड पर तलाशी अभियान चलाने के लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया है। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए बस स्टैंड के पास भी कई यूनिट तैनात की हैं।

जनवरी में रोका गया था पीएम मोदी का काफिला

इससे पहले अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के वाहन में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि जनवरी में जब प्रधानमंत्री ने पंजाब का दौरा किया तो पीएम मोदी के काफिले को रोक दिया गया था, जिससे वह फ्लाईओवर पर फंस गए थे। इस सुरक्षा उल्लंघन के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 22, 2022 04:48 PM
संबंधित खबरें