---विज्ञापन---

प्रदेश

Noida Crime News: ई-रिक्शा लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, तीन में से एक का पुलिस ने किया ये हाल

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ों का दौर जारी है। रविवार तड़के भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। नोएडा पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक ई-रिक्शा को बदमाशों ने लूट लिया था। उसके चालक को महामाया फ्लाईओवर के पास फेंक दिया था। पुलिस ने […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Apr 4, 2025 16:12
Noida police encounter

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ों का दौर जारी है। रविवार तड़के भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। नोएडा पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक ई-रिक्शा को बदमाशों ने लूट लिया था। उसके चालक को महामाया फ्लाईओवर के पास फेंक दिया था। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

रजनीगंधा चौक से महामाया फ्लाईओवर को बुक किया था रिक्शा

जानकारी के मुताबिक राजेश शाह नोएडा में रहकर ई-रिक्शा चलाते हैं। शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तीन बदमाशों ने नोएडा के रजनीगंधा चौक से महामाया फ्लाईओवर जाने के लिए उसका ई-रिक्शा बुक किया था। आरोप है कि तीनों बदमाश राजेश को गलत रास्ते पर ले गए और उसका रिक्शा लूट लिया। राजेश को महामाया फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया।

---विज्ञापन---

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर कर दी फायरिंग

नोएडा के एडशिनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस रविवार तड़के वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी वहां से ई-रिक्शा में सवार तीन लोग निकल रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा दिया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग कर दी। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लूट का ई-रिक्शा, तमंचा और कारतूस बरामद

घायल बदमाश की पहचान रोहित के रूप में हुई है। साथ में उसके साथी राज और मनीष को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, तमंचा और कारतूस बदमाद किए गए हैं।

First published on: Apr 01, 2021 08:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.