---विज्ञापन---

मुंबई

बाल नोचे, शर्ट फाड़ी और मारे चांटे… महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में भिड़े विधायकों के कार्यकर्ता

Two MLAs Supporter Fighting Video Viral: महाराष्ट्र विधानसभा की लॉबी में दो विधायकों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पढ़ें मुंबई से राहुल पांडे की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pooja Mishra Updated: Jul 17, 2025 20:02
Two MLAs Fighting Video Viral
विधानसभा की लॉबी में भिड़े दो विधायक (X)

Two MLAs Supporter Fighting Video Viral: महाराष्ट्र के विधानसभा में इन मानसून सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे सदन में जहां VIP हनी ट्रैप मुद्दा गूंजा। वहीं, दूसरे दिन का सत्र खत्म होने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर विधानसभा की लॉबी में दो विधायक के कार्यकर्ता आपस में लड़ाई करते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार विधानसभा की लॉबी में ये लड़ाई एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पड़लकर के कार्यकर्ताओं के बीच हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

विधानसभा की लॉबी में भिड़े विधायकों के कार्यकर्ता

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नेता जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पड़लकर के कार्यकर्ता विधानसभा की लॉबी में एक दूसरे के बाल नोचते, शर्ट फाड़ते, मुक्का मारते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बाकी के नेता और विधायक दोनों के बीच बीच-बचाव करते दिखाई दे रहे हैं। बीच-बचाव के बाद दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए भी दिखाई दिए। वहीं, लॉबी में मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Maharashtra: विधानसभा में VIP हनी ट्रैप पर पेन ड्राइव लेकर पहुंचे विधायक पटोले, डिप्टी सीएम ने दिया ये आश्वासन

बताया जा रहा है कि जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पड़लकर के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को भी जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पड़लकर के बीच विधानसभा के गेट पर बहस हुई थी।

पहले किसने की लड़ाई शुरुआत?

इस लड़ाई को लेकर नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पूरा महाराष्ट्र जानता है कि पहले शुरुआत किसने की? सबसे पहले पड़लकर के समर्थकों ने ही उनके हमला किया था। उन्होंने यह भी कहा कि अब विधानसभा में गुंडों को लाया जा रहा है, इससे विधायकों की सुरक्षा खतरे में है। उन लोगों ने मुझें गालियां दी। जान से मारने की धमकी दी।

First published on: Jul 17, 2025 06:43 PM