Maharashtar Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर में सेंट्रल टेक्सटाइल्स मिल्स में रविवार सुबह आग लगने से 3 महिलाओं और 1 बच्चे समेत करीब 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य और चार मजदूर शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में दुख जताया है।
पीएम मोदी ने एक्स से दी जानकारी
पीएम मोदी ने रविवार को इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। पीएम ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
Pained by the loss of lives due to a fire tragedy in Solapur, Maharashtra. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
---विज्ञापन---An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs.…
— PMO India (@PMOIndia) May 18, 2025
मृतकों की हुई पहचान
बताया जा रहा है कि इस घटना में फैक्टरी मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी, उनके डेढ़ वर्षीय पोते सहित परिवार के करीब चार सदस्यों की मौत हुई है। इसके अलावा चार मजदूरों की मौत हुई है। एक पुलिस अधिकारी क कहना है कि मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। घटनास्थल मुंबई से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसकी लपटों पर काबू पाने में 5 से 6 घंटे का समय लग गया था। वहीं रविवार देर रात केरला में भी एक टेक्सटाइल्स मिल्स में भीषण आग लगी है। दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है।