Sanjay Raut Statement On Saif Ali Khan Attacker : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया। वह बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। इसे लेकर शिवसेना (UBT) के नेता और सांसद संजय राउत ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
मुंबई पुलिस द्वारा सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बांग्लादेशी होने के संदेह पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कौन कह रहा है कि वह बांग्लादेशी है? भाजपा? वे दावा कर रहे हैं कि सैफ अली खान पर हमला एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है। अंतरराष्ट्रीय साजिश क्या है? एक एक्टर पर हमला हुआ है और लोगों को सच बताना चाहिए। अगर वह बांग्लादेशी है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। यह अमित शाह की जिम्मेदारी है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढे़ं : एक चूक की वजह से गिरफ्तार हुआ Saif Ali Khan का हमलावर, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
#WATCH | Mumbai | On Mumbai Police suspecting that #SaifAliKhan‘s attacker is a Bangladeshi, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “…Who is saying he is a Bangladeshi? The BJP? They are claiming that the attack on Saif Ali Khan is an international conspiracy. What is the… pic.twitter.com/6JiRzOhpvm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 20, 2025
शेख हसीना से हो बांग्लादेशी को निकालने की शुरुआत : राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि देश से सभी बांग्लादेशियों को निकाला जाना चाहिए और इसकी शुरुआत शेख हसीना से होनी चाहिए, जिन्हें शरण दी गई है। वे सिर्फ मुंबई नगर निगम चुनावों के कारण डर पैदा कर रहे हैं। जब वे संसद में बांग्लादेशियों के खिलाफ बोलना चाहते थे तो भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया।
यह भी पढे़ं : Saif Ali Khan पर हुए हमले पर क्या बोले Ajit Pawar? रेस्टोरेंट में काम करता था आरोपी
‘पहले सैफ अली खान पर लगाया था लव जिहाद का आरोप’
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 दिन पहले उन्होंने सैफ अली खान पर लव जिहाद का आरोप लगाया और अब वे उसके बारे में चिंतित हैं। उनके बेटे का नाम तैमूर है। उनके लोगों ने उसके बारे में भी बुरा-भला कहा। पीएम मोदी को जानकारी मिल गई और अब तैमूर उनके लिए प्रेम का प्रतीक है।