---विज्ञापन---

पुणे में ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद 5 लोगों ने घर में डाली 1 करोड़ रुपये की डकैती

Robbery In Pune: चोर, लुटेरे और डकैत भी शुभ मुहूर्त निकलवाकर वारदात को अंजाम देते हैं। इस पर शायद लोगों को यकीन नहीं हो, लेकिन पुणे (महाराष्ट्र) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इस खुलासे ने लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि 5 बदमाशों ने […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 22, 2023 07:17
Share :
Unique Robbery In Pune
Unique Robbery In Pune

Robbery In Pune: चोर, लुटेरे और डकैत भी शुभ मुहूर्त निकलवाकर वारदात को अंजाम देते हैं। इस पर शायद लोगों को यकीन नहीं हो, लेकिन पुणे (महाराष्ट्र) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। इस खुलासे ने लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी चौंका दिया है। बताया जा रहा है कि 5 बदमाशों ने डकैती की इस वारदात को अंदाम देने के लिए पहले ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त की सलाह ली फिर डकैती की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया।

वहीं, शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की कड़ी में पुणे पुलिस ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डकैतों के पास से 76 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच फिलहाल जारी है। आरोपित ज्योतिषी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके घर घर डकैती डाली गई उनका नाम सागर गोफेन, जो उस दौरान घर पर मौजूद नहीं थे।

---विज्ञापन---

डाल दी एक करोड़ की डकैती

मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात का शुभ मुहूर्त निकलवाने के बाद पांचों बदमाशों ने पुणे जिले के बारामती में एक करोड़ रुपये की चोरी की घटना को अंदाम दिया। जांच में जुटी एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पांचों बदमाशों ने सागर गोफेन के घर पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले ही रेकी कर यह पता लगा लिया था कि परिवार के मुखिया घर से कहीं बाहर जा रहे हैं।

पत्नी को बनाया बंधक फिर जमकर की लूटपाट

पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुभ मुहूर्त निकलवार कर सोगर गोफेन के घर पर घुसे डकैतों ने पहले तो उनकी पत्नी को बंधक बना लिया फिर आराम से 95 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ किया और इसके बाद 11 लाख रुपये के आभूषण भी ले लिए।  इस दौरान पत्नी को लगातार धमकी भी देते रहे।

---विज्ञापन---

शातिर डकैत गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, डकैती की इस घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों पर तक पहुंची और  सचिन जगधाने के अलावा रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे को गिरफ्तार कर लिया। बातचीत में पांचों ने बताया कि उन्होंने एक ज्योतिषी से शुभ मुहूर्त निकलवा कर डकैती की इस घटना को अंजाम दिया।   इसके बाद पुलिस ने अपराध में भूमिका के लिए ज्योतिषी रामचन्द्र चावा को गिरफ्तार कर लिया।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 22, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें