Pune Bus Misdeed Case: महाराष्ट्र के पुणे में बस में महिला के साथ रेप करने वाला दरिंदा अभी गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने अब उसके पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस ने ऐलान किया है कि जो भी आरोपी के बारे में सूचना देगा, उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। पुणे पुलिस स्वारगेट बस डिपो में 26 वर्षीय महिला के साथ रेप करने के वांछित आरोपी की लगातार तलाश कर रही है। वारदात के बाद से देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में राजनीति भी गर्माई हुई है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के तौर पर की गई है। उसके बारे में जानकारी देने पर अब 1 लाख का इनाम रखा गया है।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला
पोस्टर में ये भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351(2) 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी 37 साल का है, जो जिले के गुनात टी शिरुर का रहने वाला है। पोस्टर में लिखा है कि पुणे में रहने वाले शख्स को गंभीर मामले में नामजद किया गया है। जो भी आरोपी दत्तात्रेय गाडे के बारे में सूचना देगा, उसे 100000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
*Thread: Pune Bus Rape Case Update 📰*
---विज्ञापन---1/6 🚨 Pune Police have announced a reward of ₹1 lakh for information leading to the arrest of Dattatraya Ramdas Gade, accused of raping a 27-year-old woman inside a bus at Swargate Bus Stand 100 meters from a police station #PuneRapeCase pic.twitter.com/V6jlDZbTCm
— Incognito news 🥸 (@raj894mandal) February 27, 2025
खड़ी बस में की थी दरिंदगी
बता दें कि घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही एक 26 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी महिला को स्वारगेट बस डिपो में ले गया था, जहां एक खड़ी शिवशाही बस में रेप किया। आरोपी ने महिला को राज्य परिवहन निगम की बस में चढ़ने के लिए कहा था और बाद में उसका पीछा करते हुए खुद घुस गया। रेप के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि वारदात के समय आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, ताकि उसका चेहरा पहचान में न आ सके।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में बोर्ड की नकल रहित व्यवस्था फेल, पहले ही दिन नूंह के सेंटर से 12वीं का पेपर लीक
पुणे के जोन II के पुलिस उपायुक्त (DCP) स्मार्टाना पाटिल ने ANI को बताया कि पुलिस को उसकी पहचान के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मशक्कत से आरोपी की पहचान भी कर ली गई और उसके खिलाफ अन्य सबूत भी जुटा लिए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की तलाश में 13 टीमें लगाई हैं, जिनमें क्राइम ब्रांच की 8 और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें शामिल हैं।