---विज्ञापन---

New Year Celebration: मुंबई में जश्न के बीच 3 पैग के बाद वेटर कहेगा ‘बस’, जानें क्या है प्लान?

New Year Celebration: मुंबई के जुहू चौपाटी, मरीन ड्राइव और गेटवे ऑफ इंडिया जैसी सार्वजनिक जगहों पर ड्रोन के जरिए रखी जाएगी नजर...

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 29, 2023 18:57
Share :

इंद्रजीत सिंह

New Year Celebration: नए साल के स्वागत के लिए मुंबईकर पूरी तरह से तैयारियों में जुट गए हैं। साल 2024 के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है। होटल से लेकर पब, बार और क्लब सब कुछ सजा हुआ है। इसके अलावा मुंबई के गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी, मरीन ड्राइव, बांद्रा रिक्लेमेशन और गेटवे ऑफ इंडिया जैसी सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने पर नए साल के जश्न तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में मुंबई पुलिस ने भी कमर कस ली है।

---विज्ञापन---

मुंबई पुलिस ने कसी कमर

नए साल के मौके पर होटल, पब, बार और क्लब जैसी जगहों पर मुंबई पुलिस बिना यूनिफॉर्म के सादी वर्दी में ड्यूटी देगी। वहीं, सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी। मुंबई पुलिस पूरी तैयारी के साथ सुनिश्चित करेगी नए साल पर कोई हुड़दंग ना हो। इस बार मुंबई में New Year 2024 का जश्न सुबह 5 बजे तक होने वाला है, पार्टी का आयोजन करवाने वाले सभी संस्थानों ने 5 बजे तक पार्टी करने की परमिशन मांगी थी, जो उन्हें मिल गई। ऐसे में प्रशासन की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है, इसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों की छुट्टियां केंसिल हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video: मेघालय CM को गिटार बजाते देख कायल हुए आनंद महिंद्रा, दे दिया इन्विटेशन

---विज्ञापन---

क्या था पिछले साल का हाल 

पिछले साल मुंबई में नए साल के जश्न के दौरान 11500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था, जिसमें 1500 पुलिस अधिकारी, 25 डीसीपी और 7 एडिशनल कमिश्नर साथ ही मुंबई पुलिस के कमिश्नर ड्यूटी पर तैनात थे। इसके अलावा 46 सीआरपीएफ की प्लाटून, 3 दंगा नियंत्रण पुलिस यूनीट और 15 क्विक रिस्पाॉन्स टीम भी तैनात थी।

सड़क पर भी तैनात रहेगी पुलिस 

नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी कारों से सड़क पर निकलते हैं शराब पी कर गाड़ी चलाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी सड़क पर तैनात रहेंगे। वहीं साउथ मुंबई में कुछ जगहों पर ट्रैफिक का डायवर्जन भी किया जाएगा। इसके अलावा कुछ सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी। खासकर गेटवे ऑफ इंडिया, कोलाबा, मरीन ड्राइव, नरीमन पॉइंट सहित अनेक समुद्र तटों होटल आदि के आसपास वाहनों की पार्किंग और आवाजाही के खास इंतजाम किए जाएंगे।

3 पैग के बाद वेटर कहेगा ‘बस’

नए साल के जश्न में कोई खलन ना हो इसके लिए होटल मालिकों के एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है। अब 3 बड़े पैग के बाद वेटर सामने वाले को समझाएगा कि वो अब रुक जाए। अगर कोई 3 पैग पीकर ही लड़खड़ाने लगता है तो ऐसे ग्राहक को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होटल की होगी। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास गाड़ी नहीं है उन्हें होटल की तरफ से ओला और उबर बुक करवा घर भेजा जाएगा। अगर कोई गाड़ी लेकर आया है और उसने शराब पी है तो होटल के लोग उसको ड्राइवर मुहैया कराएंगे, जो उसे घर तक छोड़ कर आएगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 29, 2023 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें