महाराष्ट्र के नागपुर में लगातार हो रही बारिश और आगे भी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला कलेक्टर विपिन इटनकर ने आज यानी 9 जुलाई को जिले भर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
Nagpur, Maharashtra | In view of continuous rainfall and the forecast of further heavy showers, District Collector Vipin Itankar has ordered the closure of all schools and colleges across the district for today, Wednesday, July 9. pic.twitter.com/i5EtLtqDyt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 8, 2025
कोरबा में बढ़ा पानी का लेवल
अगर छत्तीसगढ़ के कोरबा की बात करें तो वहां भी भारी बारिश के कारण देवदारी जलप्रपात का पानी का लेवल बढ़ गया। जिसके कारण जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस ने फंसे हुए लोगों को बचाव किया। अभी लगातार बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।
#WATCH | Korba, Chhattisgarh | District administration officials and police rescued stranded people as the water level of Devdari Falls rose due to heavy rains.
(Video source: Korba Police) pic.twitter.com/g5nhrASW6W
— ANI (@ANI) July 9, 2025
VIDEO | Delhi: Rain lashes parts of the national capital. Visuals from Parliament Street area.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC)#DelhiRains #Delhi pic.twitter.com/JhBZN3XLWy
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2025
दिल्ली-यूपी का मौसम
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश रात से ही हो रही है। अभी हाल-फिलहाल ऐसा ही मौसम रहने वाला है। आज यूपी में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी दी है। इसके साथ ही बिजली गिरने का भी अलर्ट दिया गया है। वहीं, अयोध्या में भारी बारिश लगातार जारी है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Ayodhya wakes up to witness a spell of heavy rain pic.twitter.com/JjZYbJW00g
— ANI (@ANI) July 9, 2025
मुंबई का मौसम कैसा रहेगा?
महाराष्ट्र में लगातार बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई में बारिश के मामले में जुलाई का महीना भी ऐसा ही जा रहा है। आने वाले दिन भी अच्छे नहीं दिख रहे हैं और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। नागपुर में भी बुरा हाल चल रहा है। क्योंकि इतनी बारिश हो रही है कि स्कूल और कॉलेज तक को आज बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र शहर में लगातार बारिश के बाद नागपुर के कई इलाकों में भीषण जलभराव देखने को मिल रहा है।
#WATCH | Maharashtra | Severe waterlogging witnessed in several parts of Nagpur following incessant rain in the city.
Visuals from Narendra Nagar area pic.twitter.com/ZbAlJ7l8Fl
— ANI (@ANI) July 9, 2025
ये भी पढ़ें- निशिकांत दूबे के ‘पटक कर मारेंगे’ वाले बयान पर गरमाई सियासत, सीएम फडणवीस बोले- ‘बयान ठीक नहीं’