---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, ट्रक ने मारी 20 गाड़ियों को टक्कर

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और उसने तेज रफ्तार में करीब 20 से 25 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 18 अन्य घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 26, 2025 23:26
Mumbai Pune Expressway
मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर हादसा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद ट्रक ने करीब 20 से 25 गाड़ियों को टक्कर मारी है। इस घटना में कई लोगों की मौत की खबर है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की लाइन लगी हुई है।

ट्रक ने मारी टक्कर, 18 से अधिक घायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक,  मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रेलर ट्रक ने वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कम से कम एक महिला की मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल हुए हैं।

---विज्ञापन---

बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह घटना रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका में खोपोली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अदोशी सुरंग के पास हुई है। अधिकारी के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद कंटेनर ट्रेलर ट्रक का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। इसने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों सहित कम से कम 20 वाहनों को टक्कर मारी, जिससे 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : गूगल मैप के चक्कर में खाड़ी में गिरी ऑडी, महिला को बचाने के लिए कूदी पुलिस

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उसका मेडिकल करवाया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रक चलाने के दौरान वह शराब के नशे में नहीं था। इस घटना को लेकर केस भी दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़ें : 20 साल बाद भी याद है 26 जुलाई की वो बारिश, जब पानी नहीं, मौत बरसी थी मुंबई पर

First published on: Jul 26, 2025 07:13 PM