---विज्ञापन---

उद्धव को BMC में झटका देने की तैयारी में शिंदे, नेताओं से बोले- ‘काम पर लग जाओ’

Mumbai News: एकनाथ शिंदे की शिवसेना अब बीएमसी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसको लेकर गुरुवार को शिंदे ने पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की और सभी को चुनाव से संबंधित कार्य सौंपे।

Reported By : Vinod Jagdale | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 13, 2024 12:21
Share :
BMC Election
BMC Election

Eknath Shinde on BMC Election: सालाना 60 हज़ार करोड़ के बजट वाली बीएमसी यानी बृहन मुंबई महानगर पालिका को जीतने के लिए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तैयारी शुरू कर दी है। कल एकनाथ शिंदे ने सरकारी आवास रामटेक पर बीएमसी चुनाव की तैयारी को लेकर एक बैठक की। इस बैठक मैं मुंबई के मौजूदा सांसद, विधायक, पूर्व पार्षद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद मौजूद रहे। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में शिंदे ने हर हाल में बीएमसी जीतने की बात मौजूदा नेताओं को दी।

शिंदे ने शिवसेना के नेताओं से क्या कहा?

---विज्ञापन---

* हर वार्ड में मैं स्‍वयं जाऊंगा और विकास कार्यो का निरीक्षण करूंगा। इसलिए अभी से काम में लग जाए।

* महायुति के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा, सभी ने महायुति का धर्म निभाना है।

---विज्ञापन---

* जीते हुए MP और MLA को विशेष जिम्मेदारी लेकर काम करना होगा।

* लोकसभा और विधान सभा चुनाव खत्म हो चुके है, मुंबई में पार्टी को बढ़ाने के लिए और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करो।

* किए हुए काम और योजनाएं जनता तक पहुंचाओ।

* किसी भी हाल में बीएमसी जीतनी है, इसलिय शांत मत रहिए और काम पर लग जाइए।

लोकसभा चुनाव में मुंबई की 6 में से 5 सीट जीतकर MVA ने महायुति को तगड़ा झटका दिया था। विधानसभा चुनाव में महायुति ने 36 में से 21 सीट जीतकर महाविकास अघाड़ी को बता दिया कि मुंबई में उसी की हवा है, लेकिन विधानसभा नतीजों में ख़ासकर मुंबई में उद्धव ठाकरे शिंदे से आगे रहे। उद्धव ने 10 सीट पर जीत हासिल की तो शिंदे ने 6 सीट जीत ली। बीएमसी चुनाव में उद्धव से हिसाब बराबर करने के मूड में शिंदे नज़र आ रहे है।

मुंबई की 36 विधानसभा सीट के चुनाव नतीजे

बीजेपी 15
शिवसेना यूबीटी 10
शिवसेना शिंदे 6
कांग्रेस 3
एनसीपी अजीत 1
समाजवादी पार्टी 1

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर, BJP के दावे के बाद MVA में खलबली

उद्धव ने भी की बैठक

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे ने बीएमसी चुनाव की तैयारी को लेकर पूर्व पार्षदों की बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन चर्चा यह है की यह बैठक बीएमसी तैयारी को लेकर नहीं थी बल्कि पूर्व पार्षदों में कहीं शिंदे सेंध मारी ना करे इसलिए थी। जैसे ही बीएमसी के चुनाव घोषित हो जायेंगे वैसे ही उद्धव के कुछ पार्षद शिंदे की पार्टी में जायेंगे।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में अब मंत्रिमंडल पर फंसा पेच, फडणवीस-पवार के साथ दिल्ली क्यों नहीं गए शिंदे?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Dec 13, 2024 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें