Mumbai: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई में स्पेक्ट्रा मोटर्स लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने बैंक ऑफ इंडिया को नुकसान पहुंचाया है।
कंपनी ने फर्जी स्टॉक जमा करके 30 करोड़ रुपए का कैश क्रेडिट, 6 करोड़ रुपए का लेटर ऑफ क्रेडिट और 50 लाख रुपए की बैंक गारंटी ली है।
सीबीआई ने कंपनी के चार ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान 63 लाख रुपए, ज्वैलरी, सोने के बिस्किट और 4 लाख रुपए बरामद किए हैं।
Mumbai, Maharashtra| CBI registered case of fraud against M/s Spectra Motors Ltd & its 3 directors for allegedly causing Bank of India loss. The company availed Cash credit of Rs 30 crores, Letter of Credit of Rs 6 crores & bank Guarantee Rs 50 lakhs by submitting fake stocks
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 24, 2023
2012 में फ्रॉड घोषित किया गया था कंपनी का अकाउंट
सीबीआई अफसरों के मुताबिक, स्पेक्ट्रा मोटर्स लिमिटेड के खातों को 31 मार्च 2018 को एनपीए घोषित कर दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया कि क्योंकि कंपनी ने बकाया, ब्याज और बकाया ऋण का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद खाते को 20 जुलाई 2021 को फ्रॉड घोषित कर दिया गया था।
CBI conducted raids at company's 4 locations and recovered Rs 63 lahks approx, jewellery, gold biscuits & cash Rs 4 lakhs. Its accounts were declared NPA on 31 Mar 2018 due to non-repayment of dues, interest & outstanding loan. The account was declared as fraud on 20 July 2021
— ANI (@ANI) February 24, 2023
यह भी पढ़ें: मेघालय में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले-बीजेपी सरकार जहां एक बार बन जाती है लोग वहां उसे बार-बार बनाते हैं