---विज्ञापन---

चलती ट्रेन में बुर्के वाली औरत पर बंदूक तान कट्टर हिंदू RPF जवान ने कहा, ‘बोलो जय माता दी’

मुबई: महाराष्ट्र में 17 दिन पहले चलती ट्रेन में अंजाम दिए गए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस खौफनाक वारदात को धार्मिक कट्टरता का नतीजा माना जा रहा है। अपने सीनियर अफसर और 3 यात्रियों की जान लेने वाले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कॉन्स्टेबल पर आरोप लगा है कि उसने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 16, 2023 13:10
Share :
Burqa Ban in Switzerland, Switzerland news

मुबई: महाराष्ट्र में 17 दिन पहले चलती ट्रेन में अंजाम दिए गए हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस खौफनाक वारदात को धार्मिक कट्टरता का नतीजा माना जा रहा है। अपने सीनियर अफसर और 3 यात्रियों की जान लेने वाले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कॉन्स्टेबल पर आरोप लगा है कि उसने ट्रेन में सफर कर रही एक बुर्के वाली औरत पर अचानक बंदूक तान दी और फिर ‘जय माता दी’ बोलने के लिए दबाव बनाने लगा। यह वाकया उस वक्त का है, जब कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन के एक से दूसरे डिब्बों में दौड़ता फिर रहा था।

  • 31 जुलाई को पालघर के पास से गुजर रही जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में की थी उत्तर प्रदेश के RPF जवान ने अंधाधुंध फायरिंग

मामला बीते दिनों 31 जुलाई को जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में की गई अंधाधुंध गोलीबारी का है। जब यह पालघर के पास से गुजर रही थी, उत्तर प्रदेश के हाथरथ निवासी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कॉन्स्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने 4 लोगों की जान ले ली थी। इनमें से एक सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीणा थे तो तीन यात्रियों अब्दुल कादर मोहम्मद हुसैन भानपुरावाला, सैयद सैफुद्दीन और असगर अब्बास शेख की भी मौत हो गई थी। इस सामूहिक हत्याकांड के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया 33 वर्षीय आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन सिंह चौधरी इस वक्त न्यायिक हिरासत में है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Jaipur-Mumbai Train Firing: जयपुर-मुंबई ट्रेन में मारे गए तीन पैसेंजर कौन थे? पढ़ें उनकी पूरी कहानी

---विज्ञापन---

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की बोरीवल टीम ने एक महिला (मुस्लिम मान्यता की महिला, जो वारदात के वक्त बुर्के में थी औj अपने परिचितों के साथ सफर कर रही थी) की पहचान करते हुए उसे की-विटनेस बनाया है। उसने पुलिस को बताया कि कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने उस पर बंदूक तान दी और ‘जय माता दी’ कहने के लिए दबाव बनाया। महिला ने ऐसा नहीं कहा तो उसने बंदूक को दूर हटाते हुए उसकी पहचान पूछी तो आरोपी चेतन सिंह चौधरी ने मार देने की धमकी दी।

वीडियो में लाशों के पास खड़े आरोपी की यह बात हो रही असल आवाज से मैच

उधर, इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें चेतन चौधरी को एक लाश के पास खड़े होकर कहते सुना जा सकता है, ‘पाकिस्तान से ऑपरेट हुए ये, और मीडिया यही कवरेज दिखा रही है, उनको सब पता चल रहा है ये क्या कर रहे हैं…अगर वोट देना है, अगर हिंदुस्तान में रहना है तो मैं कहता हूं मोदी और योगी, ये दो हैं’। पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन सिंह चौधरी की आवाज का सैंपल संबंधित वीडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज से मैच हुआ बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन सिंह चौधरी ने सबसे पहले ट्रेन के बी-5 कोच में अपने सीनियर टीकाराम मीणा को, फिर भानपुरावाला को गोली मारी। बी-2 में सफर कर रहे सैफुद्दीन की जान पैंट्री कार में ले जाकर ली गई। इसके बाद आखिरी कत्ल एस-6 कोच में शेख का किया गया। इसके बाद जैसे ही कत्ल का आरोपी चेतन चौधरी ट्रेन के डिब्बों से गुजरा, उसने बी-3 कोच में कथित तौर पर बुर्का पहनी महिला यात्री को निशाना बनाया, लेकिन गनीमत रही कि वह किसी अनहोनी की शिकार नहीं हुई।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 16, 2023 01:10 PM
संबंधित खबरें