Mumbai Crime News: मुंबई के पॉश मरीन ड्राइव इलाके में एक सरकारी हॉस्टल के कमरे में 19 साल की एक कॉलेज छात्रा का शव मिला है। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 30 साल के ओम प्रकाश कनौजिया के रूप में हुई, जो वारदात के बाद से फरार था, लेकिन जांच पड़ताल के दौरान वह मृत पाया गया।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध ओम प्रकाश कनौजिया दक्षिण मुंबई में पुलिस जिमखाना के पास स्थित सावित्री फुले गर्ल्स हॉस्टल में 15 साल से गार्ड के रूप में काम कर रहा था। मामले के संबंध में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध ने कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
Body of a 19-year-old girl found at a girls' hostel in Churchgate area in Mumbai. Her room was locked from the outside and she was found dead inside with a 'dupatta' around her neck. Police suspect that she was murdered after rape. A man working at the hostel is absconding ever…
— ANI (@ANI) June 6, 2023
विदर्भ की रहने वाली थी मृत छात्रा
जानकारी के मुताबिक, मृत छात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ की रहनेवाली थी। पुलिस को छात्रा के लापता होने की सूचना मिली थी। मंगलवार दोपहर से छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। हॉस्टल के चौथी मंजिल पर उसके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था।
जांच पड़ताल के बाद जब पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर छात्रा के कमरे का ताला तोड़ा तो उसे दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका पाया। अतिरिक्त आयुक्त अभिनव देशमुख ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि सावित्री बाई हॉस्टल में एक लड़की गायब थी और उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया था। वह अंदर मृत पाई गई और उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या बलात्कार के बाद की गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
ट्रेन के आगे कूदकर संदिग्ध ने की आत्महत्या
पुलिस ने बताया कि मामले में संदिग्ध की तलाश के लिए अतिरिक्त आयुक्त देशमुख और मरीन ड्राइव के वरिष्ठ निरीक्षक नीलेश बागुल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अन्य अधिकारी भी शामिल थे। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब पास के एक रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध के मृत होने की सूचना मिली।
बताया जाता है कि ओम प्रकाश कनौजिया नेताजी सुभाष रोड स्थित छात्रावास के पीछे चर्नी रोड स्टेशन पहुंचा और प्लेटफार्म नंबर एक के पास पटरी पर लेट गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चर्चगेट स्टेशन से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।