---विज्ञापन---

मुंबई

79 साल के बुजुर्ग ने पत्नी को घोंपा चाकू, फिर काट लिया खुद का गला, हैरान कर देगी वजह

Mumbai Elderly Couple : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक बुजुर्ग पति अपनी बीमार पत्नी की देखभाल से तंग आकर उसपर चाकू से हमला कर दिया और फिर अपना गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। पूरा मामला मुंबई कांदिवली के ठाकुर विलेज […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 27, 2023 21:59
Mumbai Elderly Couple
Mumbai Elderly Couple

Mumbai Elderly Couple : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक बुजुर्ग पति अपनी बीमार पत्नी की देखभाल से तंग आकर उसपर चाकू से हमला कर दिया और फिर अपना गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

पूरा मामला मुंबई कांदिवली के ठाकुर विलेज स्थित मर्करी सोसायटी की है। बुजुर्ग इस सोसाइटी में तीसरे फ्लोर पर रहते हैं। दोनों का मुंबई के अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला 25 अगस्त का है।

---विज्ञापन---

मुंबई में निजी कंपनी से CEO की पद से रिटायर्ड 79 आरोपी पति विष्णुकांत नरसीपा बालुर का कहना है कि उनकी पत्नी शकुंतला (76) काफी समय से बीमार है और बिस्तर पर पड़ी है। उसकी देखभाल करते-करते वह तंग आ चुका है।

खुद विष्णुकांत की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है और वो खुद वॉकर लेकर चलते-फिरते हैं। विष्णुकांत बीमारी और बुढ़ापे के कारण काफी तनाव में थे। ऊपर से बीमार पत्नी की सेवा करते-करते वो अपनी जिंदगी से परेशान हो गए हैं।

---विज्ञापन---

दंपति के एक बेटा है, जो अमेरिका में रहता है। ऐसे में उनकी देखभाल के लिए कोई भी नहीं है।

बताया जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले ही पत्नी की देखभाल के लिए विष्णुकांत ने एक हाउस हेल्प को नौकरी पर रखा था। गुरुवार (24 अगस्त) को काम करने के बाद हाउस हेल्प चली गई। अगले दिन जब वह काम पर आई और काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने सोसायटी के गार्ड को बुलाया।

जब वो लोग घर के अंदर गए तो वहां का मंजर दिल को दहला देने वाला था। दोनों खून से लथपथ पड़े हुए थे। इसके बाद तत्काल उन लोगों हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां शकुंतला की हालत गंभीर बनी हुई है।

मुंबई समता नगर पुलिस के मुताबिक दंपति के एक बेटे को घटना की जानकारी दी गई है। साथ ही पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग पर IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

First published on: Aug 27, 2023 09:56 PM

संबंधित खबरें