---विज्ञापन---

शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर को क्यों मारी गई गोली? आरोपी के परिवार ने बताई वजह

शिवसेना नेता अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की मौरिस नोरोन्हा ने फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। अब इसकी वजह सामने आई है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 10, 2024 08:59
Share :
Mauris Noronha shot dead Abhishek Ghosalkar
मौरिस नोरोन्हा ने शिवसेना नेता को क्यों मारी गोली?

Shiv Sena UBT Leader Abhishek Ghosalkar Shot Dead: महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फेसबुक लाइव के दौरान उन्हें गोली मारी गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब इस मामले में आरोपी मौरिस नोरोन्हा के परिवार का बयान सामने आया है। परिवार ने बताया है कि मौरिस ने अभिषेक को गोली क्यों मारी।

अभिषेक घोसालकर को गोली क्यों मारी गई?

---विज्ञापन---

मौरिस नोरोन्हा के परिवार ने बताया कि अभिषेक घोसालकर के आदेश पर मौरिस के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद वह अपमानित महसूस कर रहा था। इसके अलावा, घोसालकर ने अमेरिकी दूतावास से संपर्क कर मौरिस को अमेरिका में काम करने की अनुमति देने से भी मना करवा दिया। इससे उसका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौरिस कहा करता था कि वह घोसालकर को सबक जरूर सिखाएगा।

 

 

जेल जा चुका है मौरिस

मौरिस के परिवार में उसकी पत्नी सरीना और एक 10 साल की बेटी है। मॉरिस अमेरिका में पोकर खिलाड़ी है और बिजनेस चलाता है। उसके खिलाफ 2022 में एक महिला ने दु्ष्कर्म, ब्लैकमेल और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, परिवार ने दुष्कर्म के आरोपों को झूठा बताया है।

यह भी पढ़ें: शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की FB Live के दौरान गोली मारकर हत्या, Video आया सामने

‘मौरिस को किया जा रहा था परेशान’

मौरिस मोरोन्हा की पत्नी सरीना ने कहा कि उसे परेशान किया जा रहा था। वह मनमौजी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था, शिकायत को भूल सके। सरीना ने बताया कि गुरुवार को जब गोलीबारी हुई तब वह काम कर रही थी। उसकी बेटी घर पर ही थी।

‘मुझे तीन फोन कॉल आए’

सरीना ने बताया कि मुझे तीन फोन कॉल आए। पहला कॉल मुझे मेरी किसी परिचित ने किया और बताया कि घोषालकर को गोली मार दी गई है। दूसरे फोन कॉल में मुझे बताया गया कि मेरे पति ने घोसालकर को गोली मारी है। वहीं, तीसरे फोन कॉल में मुझे बताया कि मौरिस ने खुद को गोली मार ली है।

मौरिस के पास पिस्तौल कहां से आया?

सरीना ने बताया कि उसे नहीं पता है कि उसके पति मौरिस को पिस्तौल कहां से मिला। इस बारे में उसने घर पर भी किसी को नहीं बताया था। सरीना ने कहा कि जो भी हुआ, वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।

फेसबुक लाइव के दौरान मारी गोली 

मिली जानकारी के मुताबिक, मौरिस नोरोन्हा और अभिषेक घोसालकर के बीच राजनीतिक विवाद था। इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों फेसबुक लाइव कर रहे थे। इसी दौरान मॉरिस ने अभिषेक को गोली मार दी। गोली अभिषेक के पेट और कंधे में लगी थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के फैसले का MVA पर कितना पड़ेगा असर, क्या कम होगी शरद पवार की ताकत?

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 10, 2024 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें