---विज्ञापन---

महाराष्ट्र के मंदिर में घुसा ‘हथियारबंद आतंकी’; शख्स ने देखा तो मारा थप्पड़, फिर आया ये ट्विस्ट

Man Slaps ‘Terrorist’: महाराष्ट्र के धुले में एक ‘हथियारबंद आतंकवादी’ श्रद्धालुओं से भरे मंदिर में घुस गया। ‘आतंकी’ की हाथ में हथियार देश श्रद्धालु सहम गए। इसी बीच एक शख्स ने ‘हथियारबंद आतंकी’ को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामले में एक ट्विट आया और थोड़ी देर बाद सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल, महाराष्ट्र […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 9, 2023 11:38
Share :
Man slaps 'terrorist' in temple but there's a twist, Watch VIDEO
धुले में स्वामीनारायण मंदिर के बाहर पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी। इसी दौरान ये वाक्या सामने आया।

Man Slaps ‘Terrorist’: महाराष्ट्र के धुले में एक ‘हथियारबंद आतंकवादी’ श्रद्धालुओं से भरे मंदिर में घुस गया। ‘आतंकी’ की हाथ में हथियार देश श्रद्धालु सहम गए। इसी बीच एक शख्स ने ‘हथियारबंद आतंकी’ को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामले में एक ट्विट आया और थोड़ी देर बाद सभी ने राहत की सांस ली।

दरअसल, महाराष्ट्र के धुले शहर में उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला जब हाथ में राइफल और चेहरे पर काला कपड़ा बांधे एक व्यक्ति स्वामीनारायण मंदिर में घुस गया। मंदिर में आतंकवादी की मौजूदगी से श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मच गया।

---विज्ञापन---

घटना में ट्विस्ट तब आया जब श्रद्धालुओं को पता चला कि ये सब कुछ मॉक ड्रिल का हिस्सा है। मंदिर में मौजूद शख्स की ओर से थप्पड़ मारे जाने के बाद पुलिस की एंट्री हुई। पुलिस ने बताया कि घटना वास्तविक नहीं है, बल्कि उनकी ओर से एक अभ्यास का हिस्सा है।

पुलिस ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य ऐसी स्थितियों के दौरान नागरिकों की सतर्कता का निरीक्षण करना था। पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल की घोषणा के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने ये भी बताया कि ‘हथियारबंद आतंकवादी’ वास्तव में एक पुलिसकर्मी है, जो इस मॉक ड्रिल का हिस्सा था।

शख्स के बच्चे डरे तो ‘हथियारबंद आतंकी’ को मारा थप्पड़

उधर, थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान प्रशांत कुलकर्णी (35) के रूप में हुई। पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारे जाने के बाद शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई या नहीं, इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि ‘हथियारबंद आतंकी’ को देखकर प्रशांत के बच्चे डर गए थे, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। उधर, इस पूरी घटना का घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 09, 2023 11:01 AM
संबंधित खबरें