---विज्ञापन---

मुंबई

हथेली पर लिखा सुसाइड नोट, लेडी डॉक्टर ने MP पर लगाए हैरेसमेंट के आरोप; पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

महाराष्ट्र के सतारा में 28 साल की एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक MP ने पहले फोन पर उस डॉक्टर पर एक गिरफ्तार व्यक्ति को फिटनेस सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगाया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 25, 2025 14:49

महाराष्ट्र के सतारा में 28 साल की एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक MP ने पहले फोन पर उस डॉक्टर पर एक गिरफ्तार व्यक्ति को फिटनेस सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगाया था.

PTI के अनुसार, इस सर्टिफिकेट से पुलिस उस व्यक्ति को हिरासत में ले सकती थी और डॉक्टर को कथित तौर पर इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह बीड जिले की रहने वाली थीं. फलटन सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर गुरुवार शाम को एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिलीं.

---विज्ञापन---

होटल स्टाफ को कैसे मिली डॉक्टर की बॉडी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बुधवार देर रात हॉस्पिटल के पास एक होटल में चेक-इन हुई थी, क्योंकि उसका किराए का घर काफी दूर था. होटल स्टाफ को उसकी बॉडी तब मिली जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने पर कोई जवाब नहीं दिया.

अपनी हथेली पर लिखे एक नोट में, उसने सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने पर बार-बार सेक्शुअल असॉल्ट करने और अपने मकान मालिक के बेटे, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. कथित तौर पर एक इंटरनल जांच कमेटी को दिए गए बयान के अनुसार, डॉक्टर को पुलिस अधिकारियों से लगातार धमकी और हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा था.

---विज्ञापन---

उन्होंने दावा किया कि उन पर पोस्टमॉर्टम और मेडिकल रिपोर्ट बदलने का दबाव डाला गया और उनके होम डिस्ट्रिक्ट बीड में हुए अपराधों को लेकर उन्हें ताने मारे गए.

महिला ने MP पर लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घटना में पुलिस ने उन्हें एक हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को कस्टडी के लिए फिट घोषित करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, और उस महिला को बिना इलाज के ही ले गए. जून में डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को लिखित शिकायत देने के बावजूद, कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सतारा पुलिस ने बताया कि डॉक्टर और बांकर पांच महीने से रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में कुछ दिक्कतों के बाद वो दोनों अलग हो गए और उनका रिश्ता खराब हो गया. पुलिस ने यह भी बताया कि सब-इंस्पेक्टर के साथ उसके कॉन्टैक्ट्स उसके हॉस्पिटल की ड्यूटी से जुड़े थे, क्योंकि वह अक्सर हिरासत में लिए गए संदिग्धों का मेडिकल चेकअप करती थी.

सब-इंस्पेक्टर फिलहाल फरार है. इंस्पेक्टर जनरल सुनील फुलारी ने कहा, ‘हमने उसे सस्पेंड कर दिया है और उसे और दूसरे संदिग्ध को ढूंढकर गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है.’

NCP नेता ने की SIT की मांग

पॉलिटिकल नेताओं ने जल्द और इंडिपेंडेंट जांच की मांग की है. NCP नेता धनंजय मुंडे ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) और फास्ट-ट्रैक ट्रायल की मांग करते हुए कहा कि बीड की रहने वाली होने की वजह से उसकी शिकायतों को नजरअंदाज करना बहुत बड़ा अन्याय होगा. शिवसेना (UBT) नेता अंबादास दानवे ने भी मांग की कि सतारा के बाहर के अधिकारी जांच करें, और इस सुसाइड को “ऐसा मामला बताया जहां बचाने वाले ही शिकारी बन गए.”

डॉक्टर के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने पुलिस की हैरेसमेंट और रिपोर्ट बदलने के लिए दबाव डालने के बारे में बार-बार शिकायत की थी. एक्टिविस्ट नितिन अंधाले ने उनका कथित बयान ऑनलाइन शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर हुई लापरवाही और डराने-धमकाने की हद को उजागर किया गया है, जिसकी वजह से शायद उनकी मौत हुई.

सतारा के पुलिस सुपरिटेंडेंट तुषार दोशी ने कन्फर्म किया कि डॉक्टर की शिकायतें और WhatsApp मैसेज जैसे सबूतों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज की गई हैं.

सिविल सर्जन यह पता लगाने के लिए एक जांच पैनल बना रहे हैं कि क्या अस्पताल के सीनियर्स ने उसकी शिकायतों पर कार्रवाई की थी. सिविल सर्जन युवराज करापे ने बताया कि डॉक्टर ने कॉन्ट्रैक्ट पर अस्पताल जॉइन किया था और उसका दूसरा 11 महीने का टर्म खत्म होने वाला था. वह अक्सर देर रात की ड्यूटी के बाद होटल में रुकती थी, और अधिकारी पोस्टमॉर्टम और अस्पताल के दूसरे कामों में पुलिस के दखल के बारे में उसकी सभी शिकायतों की जांच कर रहे हैं.

First published on: Oct 25, 2025 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.