Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी जान को खतरा है। सांसद श्रीकांत शिंदे ने उनकी सुपारी दी है। श्रीकांत कोई और नहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे से शिवसेना छिनने वाले एकनाथ शिंदे के बेटे हैं।
श्रीकांत कल्याण से सांसद हैं। संजय राउत ने ठाणे के पुलिस कमिश्नर और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर पूरी बात बताई है।
शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत को खत्म करने के लिए राजा ठाकुर को सुपारी दी है। इसके बारे में गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुंबई के पुलिस आयुक्त को अवगत कराना चाहिए। मैंने कोई सुरक्षा नहीं मांगी और मुझे आपके सामने हाथ फैलानी की ज़रूरत नहीं: संजय राउत, सांसद, मुंबई pic.twitter.com/mlmLLktO7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2023
---विज्ञापन---
ठाणे के गुंडे को मिली सुपारी
संजय राउत ने कहा, ‘महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मेरी सुरक्षा हटा दी गई। इसके बाद मुझे सत्ताधारी दल के विधायकों और उनके गैंग से कई धमकियां मिलीं। इसको लेकर समय-समय पर आपको अवगत कराया गया। अब एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने ठाणे के एक गुंडे राजा ठाकुर को मुझ पर हमला करने की सुपारी दी है। वह जल्द मुझ पर हमला करने की तैयारी में है।’
मुझे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं
संजय राउत ने कहा, ‘मैं एक सांसद, सामना का कार्यकारी संपादक और शिवसेना का नेता हूं। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको यह जानकारी दे रहा हूं। मैं कोई सुरक्षा नहीं मांग रहा हूं। मुझे आपके सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Shiv Sena: शिंदे गुट ने दो बड़ी संपत्तियों पर किया कब्जा, ‘सेनाभवन’ को लेकर सामने आई ये बात