---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: ‘ये डर अच्छा है…’, सांसद संजय राउत का गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला

Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नांदेड़ में उद्धव ठाकरे पर दिए भाषण से पता चलता है कि भाजपा अभी भी डरी हुई है। उनकी पार्टी के नेता और शिवसेना का […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 11, 2023 15:19
Share :
Sanjay Raut, Maharashtra Politics
Sanjay Raut

Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नांदेड़ में उद्धव ठाकरे पर दिए भाषण से पता चलता है कि भाजपा अभी भी डरी हुई है। उनकी पार्टी के नेता और शिवसेना का दबदबा महाराष्ट्र में बरकरार है। नांदेड़ में अमित शाह ने 20 मिनट के भाषण में कम से कम सात मिनट उद्धव ठाकरे पर बोला। ठाकरे और शिवसेना का डर उनमें दिखाई दे रहा है, यह डर अच्छा है।

शाह पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि उन्होंने शिवसेना में फूट डाली और गद्दारों को चुनाव चिह धनुष बाण और नाम दे दिया। इसके बादवजूद उनके मन में डर है।

---विज्ञापन---

उद्धव ठाकरे स्पष्ट करें अपना मत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को नांदेड़ पहुंचे थे। उन्होंने एक सभा में कहा कि भाजपा का मानना है कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए क्योंकि यह असंवैधानिक है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना मत इस पर स्पष्ट करना चाहिए।

शाह ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले उद्धव ठाकरे और अविभाजित शिवसेना के कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के गठबंधन की बात की। कहा कि मैं उस समय पार्टी का अध्यक्ष था। हमें सत्ता में आना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने बढ़ाया 10 फीसदी VAT, जानें कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 11, 2023 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें