---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे गुट को एक और सफलता, संसद कार्यालय भी किया आवंटित

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके गुट को एक और झटका लगा है। शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल के बाद एकनाथ शिंदे गुट को संसद कार्यालय भी सौंप दिया गया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को चुनाव आयोग (EC) की ओर से ‘शिवसेना’ पार्टी के नाम और सिंबल ‘धनुष […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 21, 2023 14:04
Share :
Maharashtra politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके गुट को एक और झटका लगा है। शिवसेना पार्टी के नाम और सिंबल के बाद एकनाथ शिंदे गुट को संसद कार्यालय भी सौंप दिया गया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को चुनाव आयोग (EC) की ओर से ‘शिवसेना’ पार्टी के नाम और सिंबल ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित किया गया था।

एकनाथ शिंदे गुट के संसदीय दल के नेता राहुल शेवाले के एक पत्र के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने संसद में पार्टी कार्यालय को एकनाथ गुट को सौंपे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “संसद भवन में कमरा नंबर 128 शिवसेना संसदीय दल के कार्यालय के लिए आवंटित किया गया है।”

---विज्ञापन---

उद्धव गुट की याचिका पर बुधवार को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली उद्धव ठाकरे की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पीठ ने 22 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की।

सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को याचिका पर सुनवाई करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि अगर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं दी गई, तो प्रतिद्वंद्वी गुट पार्टी के बैंक खातों सहित अन्य चीजों को अपने कब्जे में ले लेगा।

---विज्ञापन---

CJI चंद्रचूड़ ने कहा, ‘इससे ​​संविधान पीठ की सुनवाई बाधित नहीं होगी क्योंकि तीन जज उनका इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बुधवार को चुनाव आयोग के फैसले पर चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई होगी। कोर्ट ने कहा कि वह पहले मामले को पढ़ेगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 21, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें