Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं। छगन भुजबल, जितेंद्र आव्हाड और दिलीप वलसे पाटिल सहित राकांपा नेताओं ने कहा, “हम राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के आपके फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हम चाहते हैं कि आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।” इसके बाद शरद पवार ने कहा कि आइए हम सब मिलकर काम करें, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।
इससे पहले एनसीपी के नेताओं ने कहा कि हम उनसे बात करके उनके अपने फैसले पर फिर से विचार करने का आग्रह करेंगे। एनसीपी नेताओं ने ये भी कहा कि बिना शरद पवार के हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता के बीच कैसे जाएंगे?
"We're not ready to accept your decision of resigning from the post of NCP president. We want you to reconsider your decision," said NCP leaders including Chhagan Bhujbal, Jitendra Awhad and Dilip Walse Patil#SharadPawar pic.twitter.com/PQVwicJMc6
— ANI (@ANI) May 2, 2023
शरद पवार ने कहा कि मैं ये कभी भी नहीं भूल सकता कि पिछले 60 सालों में महाराष्ट्र और पार्टी के हर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मुझे मजबूत समर्थन और प्यार दिया। उन्होंने कहा कि ये नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करने का समय है। मैं सिफारिश करता हूं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए पार्टी सदस्यों की एक समिति बनानी चाहिए।
नया एनसीपी चीफ चुनने के लिए कमेटी में ये नेता शामिल
शरद पवार ने कहा कि पार्टी के नए अध्यक्ष चुनने के लिए समिति बनाई जाए जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फौजिया खान, धीरज शर्मा, सोनिया दूहन शामिल रहें।
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ पटोले क्या बोले?
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने कहा कि हमने सोचा था कि शरद पवार अपनी अंतिम सांस तक सार्वजनिक जीवन में रहेंगे लेकिन हम यह नहीं बता सकते कि उन्होंने आज इस्तीफा क्यों दिया? इसका असर महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर नहीं पड़ेगा। हमें उम्मीद है कि एनसीपी का नया अध्यक्ष एमवीए के साथ रहेगा।
#WATCH | We thought #SharadPawar will remain in public life till his last breath but we can't tell why he resigned today. It will not impact Maha Vikas Aghadi (MVA). We hope that the new president of NCP will stay with MVA: Maharashtra Congress president Nana Patole pic.twitter.com/JDQDMycJfw
— ANI (@ANI) May 2, 2023
अजित पवार की भी प्रतिक्रिया आई सामने
एनसीपी के राज्यसभा सांसद शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद उनके भतीजे अजित पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई। अजित पवार ने कहा कि हम परिवार के लोग और पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे। बैठक में पार्टी के भविष्य और कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए सर्वसम्मति से कोई भी फैसला लिया जाएगा।