---विज्ञापन---

मुंबई

शिवसेना UBT को लगेगा तगड़ा झटका; पार्टी को अलविदा कह सकते हैं 8 बड़े नेता

Maharashtra Operation Dhanushbaan: महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे की शिवसेना जल्द ही उद्धव और उनकी पार्टी के खिलाफ ऑपरेशन धनुषबाण चलाने वाली है।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Pooja Mishra Updated: Jan 24, 2025 12:53
Eknath Shinde

Maharashtra Operation Dhanushbaan: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हाशिये पर जा चुकी शिवसेना यूबीटी को और एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। राज्य में एकनाथ शिंदे की शिवसेना जल्द ही उद्धव और उनकी पार्टी के खिलाफ ऑपरेशन धनुषबाण चलाने जा रही है। इस बात की जानकारी राज्य के मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने दी है। उन्होंने बताया कि शिवसेना यूबीटी के 5 विधायक, 3 सांसद और कांग्रेस के 3 विधायक शिवसेना में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो वो इन्हें रोककर बताएं।

यूबीटी की रैली से गायब थे ये 9 नेता

बीते दिन शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के मौके पर अंधेरी में शिवसेना यूबीटी की रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में उद्धव ने बीएमसी समेत कई स्थानीय इकाई चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है। रैली में शिवसेना यूबीटी के 9 में से 4 सांसद, 3 विधायक और 2 पूर्व विधायक शामिल नहीं हुए थे।

---विज्ञापन---

रैली में मौजूद नहीं रहने वालों में मुंबई नार्थ ईस्ट से सांसद संजय दिना पाटील, वाशिम के सांसद संजय देशमुख, हिंगोली के सांसद नागेश आष्टिकर शामिल हैं। वहीं विधायकों में बार्शी के विधायक दिलीप सोपल, खेड़-आलंदी के विधायक बाबाजी काले, परभणी के विधायक राहुल पाटील शामिल हैं। इनके अलावा कोकण के 2 पूर्व विधायक राजन सालवी और वैभव नाईक भी इस रैली में मौजूद नहीं थे।

महाराष्ट्र के दौरे पर हैं गृह मंत्री

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पूरे समय अमित शाह के साथ रहेंगे। बताया जाता है कि इन दोनों के बीच ऑपरेशन धनुषबाण पर चर्चा होगी। शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व सांसद विनायक राउत ने कहा कि जिनके दाम तय हो चुके हैं, वो तो जाएंगे। इससे पहले भी शिवसेना से लोग जा चुके हैं। इससे शिवसेना पर कोई असर नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: Jan 24, 2025 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें