---विज्ञापन---

महज 300 रुपये के लिए हैवानियत की हदें पार, नाबालिग लड़के को सरेआम नग्न करके पीटा

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मात्र 300 रुपये का लोन नहीं चुकाने पर दो व्यक्तियों ने एक 17 वर्षीय लड़के को नग्न करके सरेआम पीटा।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 22, 2023 17:59
Share :
Delhi Crime News
घर के अंदर मिला व्यापारी का शव।

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मात्र 300 रुपये का लोन नहीं चुकाने पर दो व्यक्तियों ने एक 17 वर्षीय लड़के को नग्न कर दिया और उसे सड़क पर उसी अवस्था में चलने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने नग्न शख्स का वीडियो भी बनाया और उसे बेल्ट से पीटा। यह घटना मंगलवार (21 नवंबर) दोपहर ठाणे के कलवा उपनगर में जामा मस्जिद के पास की है, जो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गृहनगर है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार को तौसीफ खानबंदे और सामिल खानबंदे (Tausif Khanbande and Samil Khanbande) नाम के दो व्यक्ति पास के अन्नपूर्णा बिल्डिंग में नाबालिग लड़के के घर में घुस गए। दोनों ने नाबालिग लड़के पर ब्लूटूथ डिवाइस की कथित ‘चोरी’ का आरोप लगाया और यह भी मांग की कि वह उनसे लिया गया 300 रुपये का कथित ऋण वापस करे।

---विज्ञापन---

जब लड़के ने चोरी के आरोपों से इनकार किया और उनसे कथित ऋण देने से इनकार कर दिया तो तौसीफ और सामिल उसे अपने साथ पास की मस्जिद की ओर अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया। वहां, दोनों ने लड़के को थप्पड़ मारा, उसके पैरों पर लात मारी, तौसीफ ने लड़के के पतलून से बेल्ट निकाला और मदद के लिए चिल्लाने पर लड़के की पीठ पर कोड़े मारना शुरू कर दिया, जबकि सामिल ने पीछे से घटना का वीडियो बनाया।

N24 whatsapp channel

---विज्ञापन---

बात यहीं तक नहीं रही, आरोपियों ने नाबालिग लड़के को पकड़कर सार्वजनिक स्थान पर ले गए और उसे नंगा कर दिया। जब, आरोपियों ने नाबालिग लड़के पर हमला करते रहे तो किसी तरह चांस देखकर लड़कने मौके से भागने में कामयाब रहा।

पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की

लड़के ने शिकायत दर्ज कराने के लिए जब कलवा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, तो पुलिस ने मामले में केवल एक सामान्य एनसी (गैर-संज्ञेय) अपराध दर्ज किया।

सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मंगलवार देर रात घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बीनू वर्गीस का ध्यान इस ओर गया। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए, वीडियो को ठाणे पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भेजा और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस उपायुक्त (जोन- I) गणेश एन. गावड़े ने निर्देश दिया कि मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः कोर्ट में 30 मिनट लेट पहुंचे 2 पुलिसवालों पर गुस्साए मैजिस्ट्रेट, सुना दी घास काटने की सजा

वर्गीस ने कहा, कलवा पुलिस ने किशोर लड़के की शिकायत के आधार पर POCSO और भारतीय दंड संहिता की कड़ी धाराएं लगाते हुए FIR दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।

एक आरोपी गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी तौसीफ को आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पुलिस टीमें भगोड़े सामिल की तलाश कर रही हैं, जो कथित तौर पर कल रात से छिप गया है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 22, 2023 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें