---विज्ञापन---

मुंबई

इस राज्य के स्कूलों का बदला टाइमटेबल, भीषण गर्मी के कारण सरकार ने उठाया ये कदम

भीषण गर्मी बच्चों की सेहत के लिए खतरा बन रही थी जिससे माता-पिता और शिक्षकों की चिंता बढ़ गई थी। तपती धूप में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा था। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 30, 2025 12:24
Maharashtra
Maharashtra

गर्मी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में स्कूल जाना और घंटों तक गर्मी सहना बच्चों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा था। माता-पिता और शिक्षकों की चिंता बढ़ गई थी कि ऐसे हालात में बच्चों की सेहत पर बुरा असर न पड़े। इस समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया और स्कूलों का टाइमटेबल बदला। यह कदम न सिर्फ बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि उन्हें गर्मी से भी राहत देगा जिससे वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।

गर्मी के कारण महाराष्ट्र में स्कूलों के समय में बदलाव

महाराष्ट्र में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11:15 बजे तक चलेंगे। यह आदेश 28 मार्च को जारी किया गया। सरकार ने यह फैसला बच्चों को लू और तेज गर्मी से बचाने के लिए लिया है। कई संगठनों ने सरकार से अनुरोध किया था कि स्कूलों का समय बदल दिया जाए ताकि बच्चे गर्मी में बीमार न हों।

---विज्ञापन---

सभी स्कूलों में लागू होगा नया समय

महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश के अनुसार सभी स्कूलों को इस नियम का पालन करना होगा चाहे वे किसी भी शिक्षा बोर्ड या प्रबंधन के तहत आते हों। शिक्षा विभाग ने कहा कि यह फैसला सभी स्कूलों का समय एक जैसा रखने के लिए लिया गया है। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि कक्षाएं खुले मैदान में न लगाई जाएं और बच्चों को लू से बचाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी पंखे सही से काम करें और बच्चों को ठंडा पानी मिले।

छात्रों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय

गर्मी के असर को कम करने के लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों को गर्मी से बचने के तरीके सिखाएं और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही, छात्रों को ताजे फल और सब्जियां खाने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी गई है ताकि वे स्वस्थ रहें। आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को लू से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करनी होंगी जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का बुरा असर न पड़े।

---विज्ञापन---

अगले कुछ दिनों तक गर्मी बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कुछ दक्षिणी जिलों में लू चलने की संभावना है और अगले कुछ दिनों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा हो सकता है। पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में भी दिन का तापमान बढ़ सकता है। अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल में भी गर्मी ज्यादा रहने की उम्मीद है। खासतौर पर महाराष्ट्र के दक्षिणी जिले दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में रविवार तक लू का असर दिख सकता है। इसी वजह से सरकार ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा के लिए यह जरूरी फैसला लिया है।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 30, 2025 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें