---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने की कोशिश में पलटी बस

Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Nov 29, 2024 15:28
Maharashtra Gondia Bus Accident
Maharashtra Gondia Bus Accident

Maharashtra Gondia Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बस भंडारा से गोंदिया आ रही थी। हादसा गोंदिया से 30 किमी. पहले खजरी गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाॅस्पिटल पहुंचाया। वहीं हादसे की जानकारी के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

पुलिस ने बताया कि कुछ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तुरंत मोड़ लिया, जिससे तेज गति से आ रही बस पलट गई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल के्रन की मदद से पलटी बस को हटाने के प्रयास जारी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट हो रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Nov 29, 2024 03:09 PM

संबंधित खबरें